PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस’ को दिखाई हरी झंडी

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस’ को दिखाई हरी झंडी

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वह काशी तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

काफिले में दिया एम्बुलेंस को रास्ता

प्रधानमंत्री के काफिले में एक ऐसा भी अवसर आया जब एक एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल पहुंचने पर उनके काफिले के सामने एक एम्बुलेंस आ गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपना काफिला रुकवाकर एम्बुलेंस को रास्ता दिया।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि प्रधानमंत्री रविवार दोपहर बाद यहां पहुंचेंगे और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।

जिसके बाद वह करीब 25 घंटे काशी में बिताएंगे। वाराणसी दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री शाम को नमो घाट से ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण की शुरुआत करेंगे।

‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेसको हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्री मोदी ने कहा कि पिछले साल काशी तमिल संगमम शुरू होने के बाद से ही यात्रा में दिनों-दिन लाखों लोग जुड़ते जा रहे हैं।

कई मठों के धर्मगुरू, छात्र, कलाकार सहित कई लोगों को प्रभावी मंच मिला है। खुशी है कि संगमम को सफल बनाने के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और IIT मद्रास भी साथ आए हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। बयान के मुताबिक, मोदी वहां से काशी और पूर्वांचल को 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं का उपहार भी देंगे।

इनमें सड़क एवं सेतु, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, हवाई अड्डे सहित विभिन्न परियोजनाओं का वह लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में भी जा सकते हैं और पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 

State Mourning: मध्य प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित, कुवैत के शासक के निधन पर दुख

Indore News: इंदौर में आज एनआरआई समिट, 40 देशों के अप्रवासी इंदौरी होंगे शामिल

Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान

MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल

Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article