/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/erfthmj.jpg)
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंच चुके है। न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने पैर छूकर पीएम मोदी का स्वागत किया। बता दें कि सोमवार, 22 मई को फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) के तीसरे शिखर सम्मेलन की बैठक होनी है, जिसमें दोनों देश संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेंगे। मोदी की पापुआ न्यू गिनी की यात्रा किसी भी भारतीय प्रधान मंत्री द्वारा पहली यात्रा है।
यह भी पढ़ें... SBI Notification: बिना फॉर्म भरे होंगे 2000 के नोट एक्सचेंज, SBI ने जारी किया नोटिफिकेशन
मोदी ने FIPIC के सम्मेलन से पहले कहा था, ‘‘मैं आभारी हूं कि सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों (PIC) ने इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन (FIPIC) में भाग लेने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।’’ बता दें कि एफआईपीआईसी का गठन 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की फिजी यात्रा के दौरान किया गया था।
22 मई को होने वाले एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन में 14 देशों के नेता भाग लेंगे। पीआईसी में कुक आइलैंड्स, फिजी, किरिबाती, मार्शल आइलैंड्स, माइक्रोनेशिया, नाउरू, नीयू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन आइलैंड्स, टोंगा, तुवालु और वानुआतु शामिल हैं। वहीं अंत में बताते चलें कि पीएम मोदी, मारापे के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल बॉब डाडे से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: जडेजा और चेन्नई के बीच सब ठीक नहीं? जडेजा के इस ट्वीट ने मचाई खलबली
IPL 2023 Playoffs: प्लेऑफ्स में तीन टीमों ने किया क्वालिफाई, जानिए किस टीम को मिल सकता है टिकट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us