श्योपुर से नितिन सिंह सोलंकी की रिपोर्ट
Parvati-Kali Sindh-Chambal (PKC) Link Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी सौगात श्योपुर जिले को देने जा रहे है। प्रधानमंत्री द्वारा पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना (लखुंदर कॉम्प्लेक्स सिंचाई) का शिलान्यास वर्चुअल तरिके से जयपुर राजस्थान से 17 दिसंबर को किया जायेगा।
इस परियोजना से श्योपुर जिले के लगभग 288 गांव लाभान्वित होंगे। बता दें, परियोजना (PKC Link Project) में मध्यप्रदेश के श्योपुर सहित उज्जैन, गुना, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना, सीहोर, शाजापुर, देवास, राजगढ, मंदसौर, आगर-मालवा एवं इंदौर जिले शामिल हैं।
श्योपुर जिला मुख्यालय पर किसान सम्मेलन का आयोजन
इस राष्ट्रीय परियोजना के शिलान्यास के अवसर पर श्योपुर जिला मुख्यालय पर भी 17 दिसंबर को किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। परियोजना से जुड़े इस कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा मेला ग्राउंड पर कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। इसकी जानकारी श्योपुर कलेक्टर किशोर कान्याल ने दी है।
बता दें, इस लिंक परियोजना (PKC Link Project) के अंतर्गत 1870.60 करोड़ की लागत से चंबल दाहिनी मुख्य नहर के सुदृढीकरण तथा मॉडर्नाइजेशन किया जाएगा, जिससे चंबल कंमाड क्षेत्र के श्योपुर जिले के 288 गांवों को लाभ मिलेगा। परियोजना शिलान्यास के उपलक्ष्य में सोमवार को लाभान्वित होने वाले गांव सुतड़ा में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस अवसर पर उन्होंने जल संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें: FIITJEE: फिटजी भोपाल के कोचिंग संचालक समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR, स्टूडेंट्स-पेरेंट्स ने लगाए थे फीस हड़पने के आरोप
श्योपुर में होगा लाइव टेलिकास्ट
परियोजना (PKC Link Project) के बारे में बताते हुए श्योपुर जिला कलेक्टर किशोर कान्याल ने कहा है कि इस परियोजना से श्योपुर समेत आस-पास के कई जिलों को भी लाभ मिलेगा। इसका लाइव टेलिकास्ट श्योपुर में भी किया जाएगा। डीएम ने जानकारी दी कि इस परियोजना से कई फसलों के सिंचाई में लाभ मिलेगा, जिससे दूर-दृष्टि के नजरिए से देखा जाए तो किसानों के खेती में काफी बदलाव देखे जा सकते हैं।
40 लाख लोगों को मिलेगा पीने का पानी
इससे पहले जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से मध्य प्रदेश के कई जिलों में सिंचाई और पीने के पानी की सुविधा मिलेगी।
इस परियोजना से 6 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होगी और 40 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। इसके अलावा, चंबल दाईं मुख्य नहर और वितरण नेटवर्क का आधुनिकीकरण किया जाएगा, जिससे 1205 गांवों में 3 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होगी।
परियोजना में क्या होगा?
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना (PKC Link Project) एक बांध और जलाशय परियोजना है जिसका उद्देश्य पार्वती, नेवज और कालीसिंध नदियों से अतिरिक्त पानी को चंबल नदी में मोड़ना है। यह परियोजना भारत की राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना (1980) का हिस्सा है और इसका उद्देश्य चंबल बेसिन में पानी के उपयोग में सुधार करना है।
ये भी पढ़ें: MP Assembly Session 2024: मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, पेश का अनुपूरक बजट