PM Modi On Vivekananda Rock: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में विवेकानंद शिला पर ध्यान लगा रहे हैं। शुक्रवार को ध्यान के दूसरे दिन उनकी तस्वीरें सामने आईं। पीएम भगवा चोला पहने, हाथ में रुद्राक्ष की माला लिए और माथे पर तिलक लगाए दिखे। वहीं तमिलनाडु कांग्रेस पीएम के ध्यान के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गई। विपक्ष ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकायत की।
पीएम मोदी पर आरोप
तमिलनाडु कांग्रेस ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका लगाई। तमिलनाडु कांग्रेस ने कहा कि पीएम अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। ये वोट पाने की कोशिश है।
याचिका में कार्रवाई की मांग
तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने मद्रास हाईकोर्ट में लगाई याचिका में कहा कि प्रधानमंत्री की विवेकानंद रॉक यात्रा पर कोई आपत्ति नहीं कर सकता है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें फेज के कूलिंग पीरियड के दौरान उनकी यात्रा हिंदू भावनाओं को भड़काने और अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके वोट हासिल करने की कोशिश है। इसलिए इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
चुनावी कानून में ध्यान यात्रा पर कोई रोक नहीं
चुनावी कानून के तहत चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री के ध्यान यात्रा करने पर कोई रोक नहीं है। चुनाव आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी को ऐसी यात्रा की परमिशन दी थी।