PM Modi on Ram Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में PM नरेंद्र मोदी ने श्री महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। श्री महाकाल लोक परियोजना का पहला चरण तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के अनुभव को स्मरणीय बनाने में सहायता प्रदान करेगा। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद कार्तिक मेला ग्राउंड उज्जैन में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधन किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार कहा कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है।
कुछ दिन पहले ही सीएम योगी ने कहा था कि राम मंदिर का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। ऐसी संभावना है कि राम लला के दर्शन 2023 के आखिरी महाने से शुरू हो सकते है। मंदिर पर होंने वाले खर्च की बात करें तो लगभग 1800 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया है।
क्या कहा पीएम मोदी ने
उज्जैन में श्री महाकाल लोक के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण पूरी गति से चल रहा है। काशी में विश्वनाथ धाम भारत की संस्कृति को गौरवान्वित कर रहा है। सोमनाथ, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों में रिकॉर्ड विकास हो रहा है।”
बता दें कि राम मंदिर के गर्भ ग्रह के निर्माण के लिए सीएम योगी ने इसी साल जून महीनें में आधारशिला रखी थी। वहीं जब प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था तब से मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। ऐसा माना जा रहा तय समय 2024 से पहले राम मंदिर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा।