PM Modi Meets Jhunjhunwala: शेयर बाजार निवेशक से मिलकर खुश हुए मोदी, बोले- भारत को लेकर ये बुलिश!

PM Modi Meets Jhunjhunwala: शेयर बाजार निवेशक से मिलकर खुश हुए मोदी, बोले- भारत को लेकर ये बुलिश! PM Modi Meets Jhunjhunwala: Modi was happy to meet the stock market investor, said - this is bullish about India!

PM Modi Meets Jhunjhunwala: शेयर बाजार निवेशक से मिलकर खुश हुए मोदी, बोले- भारत को लेकर ये बुलिश!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मशूहर शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात की और कहा कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर काफी आशावादी हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ''राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई...जीवंत, अंतर्दृष्टिपूर्ण और भारत को लेकर बेहद आशावादी।''

प्रधानमंत्री मोदी ने क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स लिमिटेड के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक नुंजियो क्वाक्वेरेली के साथ भी एक ''सार्थक'' बैठक की। मोदी ने कहा कि उन्होंने शिक्षा क्षेत्र से संबंधित पहलुओं के बारे में विस्तार से बात की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article