PM Modi Meeting: जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की बैठक खत्म, कांग्रेस ने पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की

PM Modi Meeting: जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की बैठक खत्म, कांग्रेस ने पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की, PM Modi meeting on Jammu and Kashmir ends Congress demands full statehood

PM Modi Meeting: जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की बैठक खत्म, कांग्रेस ने पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर पर 8 दलों के 14 नेताओं के साथ करीब 3 घंटे तक बैठक की। प्रधानमंत्री आवास पर चली इस बैठक में मोदी ने संदेश दिया कि जम्मू-कश्मीर से दिल्ली और दिल की दूरी कम होगी। उन्होंने परिसीमन के बाद जल्द विधानसभा चुनाव कराए जाने की बात भी कही और नेताओं से ये भी कहा कि वे इस प्रक्रिया में शामिल हों। बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत गुपकार अलायंस के बड़े नेता भी मौजूद थे। इनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी बैठक में शामिल हुए।

महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान से बातचीत की बात दोहराई

पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बहुत ही अच्छे माहौल में बात हुई। 5 अगस्त 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर के लोग बहुत मुश्किल में हैं। 370 को गैरकानूनी तरीके से हटाया गया। उन्होंने कहा, “जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल हो। मैं फिर कह रही हूं कि पाकिस्तान से बातचीत हो। लोगों की भलाई के लिए पाकिस्तान से भी बात हो।” महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के सुकून के लिए पाकिस्तान से बातचीत हो। हमारा जो व्यापार रुक गया है उसको लेकर भी पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए।

https://twitter.com/AHindinews/status/1408067819271462926

उमर अब्दुल्ला बोले- एक बैठक से दिल की दूरी कम नहीं होगी
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम आर्टिकल-370 पर अपनी लड़ाई अदालत में लड़ेंगे। हमने प्रधानमंत्री से भी कहा कि जम्मू-कश्मीर और केंद्र के बीच विश्वास को दोबारा कायम करना आपकी जिम्मेदारी है। इसके लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। जम्मू-कश्मीर को यूनियन टेरेटरी का दर्जा दिया गया है, कश्मीरी इसे पसंद नहीं करते हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1408069421487190023

पीएम मोदी ने साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिया- रविंद्र रैना

पीएम द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, “पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सभी नेताओं को विश्वास दिलाया है कि जम्मू-कश्मीर के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे. जम्मू-कश्मीर की मजबूती और जनता की भलाई के लिए हर कार्य किया जाएगा जिससे लोगों का भला हो।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article