/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/modi-2-4.jpg)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले कई दिनों से लाख से ज्यादा केस प्रतिदिन आ रहे हैं और हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों और जिलों के फील्ड ऑफिसर्स के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान कोरोना के हालात और इससे निपटने के उनके अनुभवों पर चर्चा होगी। इनमें से कई जिलों में मामलों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है।
ऐसे में PM वायरस से निपटने के लिए जरूरी सुझावों पर भी चर्चा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, बैठक में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारी हिस्सा लेंगे।
बीते दिन डॉक्टर्स के साथ मीटिंग की थी
कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने सोमवार को डॉक्टरों के एक समूह से बातचीत की। यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई। इसमें प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों से सुझाव मांगे साथ ही इस महामारी से मिली सीख के बारे में जाना।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us