PM Modi Letter To Ashwin: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविचंद्रन अश्विन को लिखी चिट्ठी, बोले- आपने कैरम बॉल फेंककर चकमा दिया

PM Modi Letter To Ashwin: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें चिट्ठी लिखी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

PM Modi Letter To Ashwin retirement international cricket

PM Modi Letter To Ashwin: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बीच में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अश्विन के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी ने उन्हें चिट्ठी लिखी है। पीएम मोदी ने कहा कि ऑफ ब्रेक की उम्मीद थी, आपने कैरम बॉल फेंककर चकमा दिया। जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी।

ashwin letter

[caption id="attachment_722098" align="alignnone" width="636"]ashwin letter update पीएम नरेंद्र मोदी ने अश्विन को लिखी चिट्ठी[/caption]

पीएम मोदी के लेटर की मुख्य बातें

कैरम बॉल फेंककर चकमा दिया

Ravichandran Ashwin retirement

पीएम मोदी ने लिखा कि आपके संन्यास ने भारत के साथ-साथ वर्ल्ड क्रिकेट में प्रशंसकों को चकित कर दिया। हम सभी आपसे और भी ज्यादा ऑफ ब्रेक का इंतजार कर रहे थे और आपने कैरम बॉल फेंककर चकमा दिया। आपके लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं रहा होगा। खासकर जब आप भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे।

भारत-पाकिस्तान मैच में अश्विन का विनिंग शॉट

ashwin india vs pakistan

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर आपके शॉट ने खूब तालियां बटोरी थीं। जिस तरह से आपने गेंद को छोड़ा, उसे वाइड बॉल बनने दिया, उससे आपकी सूझबूझ का पता चलता है। आपके विनिंग शॉट ने उस मैच को हमारी यादों में बसा दिया है।

खेल के प्रति प्रतिबद्धता

पीएम मोदी ने लिखा कि हम सभी को वह पल याद है, जब आपकी मां अस्पताल में भर्ती थीं और आपने मैदान में वापसी की। साथ ही चेन्नई में जब बाढ़ की स्थिति थी और आप अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे थे। जिस तरह से आप साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते रहे, वह खेल के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी

Ravichandran Ashwin Jersey Number 99

प्रधानमंत्री ने अश्विन के अचीवमेंट के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने लिखा कि आपके विकेट, रन और सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी ने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया। आपने डेब्यू टेस्ट में ही 5 विकेट लिए। वनडे वर्ल्ड कप 2011, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर जैसे अचीवमेंट ने आपको भारतीय टीम का अहम सदस्य बनाया। लोग जर्सी नंबर 99 की कमी को हमेशा महसूस करेंगे। क्रिकेट प्रेमी हमेशा उस पल को याद करेंगे, जब आपने क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा था।

सिडनी टेस्ट में मैच बचाने वाली पारी

पीएम मोदी ने लिखा कि 2021 में सिडनी टेस्ट में आपकी मैच बचाने वाली पारी ने देश को यादगार लम्हे दिए। लोग आपको कई मैचों के लिए याद करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में खेलेगा भारत, ICC ने चुना न्यूट्रल वेन्यू

रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल करियर

Ashwin

रविचंद्रन अश्विन ने 2010 से 2024 के बीच भारत के लिए 287 मैच खेले। 379 पारियों में उन्होंने 765 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में 537, वनडे में 156 और T20 में अश्विन ने 72 विकेट अपने नाम किए। इंटरनेशनल क्रिकेट की 233 पारियों में अश्विन ने 4394 रन भी बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 टेस्ट शतक और 14 फिफ्टी लगाईं।

ये खबर भी पढ़ें: विमेंस वनडे क्रिकेट में भारत की ऐतिहासिक जीत: बड़ोदरा में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया, मंधाना-रेणुका का कमाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article