Ayushman Bharat Yojana: भारत में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत देश के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र वाले नागरिकों के लिए PM मोदी 29 अक्टूबर को स्वास्थ बीमा की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसमें करीब 4.50 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ नागरिकों को फायदा मिलेगा.
सूत्रों की मानें तो 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का हर वर्ग का व्यक्ति आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र है. साथ ही योजना के अंतर्गत पांच लाख रूपए तक का फ्री इलाज करा सकते हैं. मौजूदा योजना के लाभार्थियों में 49 फीसदी महिलाएं हैं.
इसके साथ ही नियमित टीकाकरण की इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री (ayushman bharat yojana benefits) बनाए रखने के लिए विकसित यू-विन पोर्टल को भी उसी दिन शुरू किया जाएगा.
पोर्टल या एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
बता दें 1 सितंबर 2024 तक 12,696 प्राइवेट अस्पतालों सहित कुल 29,648 अस्पताल को एबी पीएमजेएवाई लिस्टेड किया गया है. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना फिलहाल दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू की जा रही है.
इसके लिए आपको पीएमजेएवाई के पोर्टल या आयुष्मान एप पर रजिस्ट्रेशन (Ayushman Bharat Yojana beema) कराना होगा. जिनके पास आयुष्मान कार्ड है उन लोगों को फिर से नए कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा. साथ ही ईकेवाईसी भी करानी होगी.
इन परियोजनाओं की भी करेंगे शुरुआत
बता दें प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में स्वास्थ बीमा की शुरुआत करने के साथ-साथ कुछ अन्य परियोजना की भी शुरुआत करेंगे. कोरोना काल में टीकाकरण प्रबंधन प्रणाली के लिए बनाया गया ‘यू-विन’ प्लेटफॉर्म के तहत गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ जन्म से 17 वर्ष की उम्र तक बच्चों के टीकाकरण का डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए विकसित किया गया है.