PM Modi Kedarnath Costume: हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के भव्य धार्मिक स्थल बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचे है तो वही पर उन्होंने उत्तराखंड दौरे पर पूजा-अर्चना कर कई विकास कार्यों को नींव दी। इस मौके पर पीएम मोदी की हिमाचली पोशाक काफी चर्चा में आ रही है जिसे चोल-डोरा’ कहा जा रहा है। जिसमें दिखा कि, पीएम के सिर पर हिमाचली (Himachal Pradesh) टोपी दिखी के साथ पहाड़ी पोशाक है।
जानिए किसने तैयार की पोशाक
आपको बताते चलें कि, पीएम मोदी को ये पोशाक हिमाचल प्रदेश में गिफ्ट मिली थी जिसे चंबा की महिलाओं ने उन्हें पहाड़ी परिधान गिफ्ट किया था. जिसको पहन कर पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान पीएम के सिर पर हिमाचली टोपी भी दिखाई दी. पीएम मोदी के इस पारंपरिक पहाड़ी परिधान का नाम ‘चोल-डोरा’ है. सूत्रों के अनुसार पीएम ने तब महिलाओं से वादा किया था कि जब वह ठंडे स्थान पर जाएंगे तो वह इसे पहनेंगे।
उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी
आपको बताते चलें कि, ये बीते आठ सालों में पीएम मोदी छठी बार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. पीएम पहले देहरादून के जालीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, इसके बाद यहां से हेलिकॉप्टर द्वारा केदारनाथ पहुंचे. यह उनका दो दिनों का दौरा है. इस दौरान पीएम केदारनाथ धाम का दर्शन करके बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. यहां पीएम मोदी गौरीकुंड-केदारनाथ रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा केदारनाथ में मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे।