हाइलाइट्स
- पीएम मोदी 30 मई को कानपुर मेट्रो सेक्शन करेंगे लॉन्च
- नई मेट्रो में हाईटेक सुरक्षा, महिलाओं को विशेष सुविधा
- कानपुर मेट्रो का 16 KM सफर अब 28 मिनट में तय
PM Modi Kanpur Metro Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। इस नए सेक्शन में पाँच भूमिगत स्टेशन शामिल हैं—चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल। उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्रीगण और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
पहली सवारी बनेगी बच्चों के नाम
मोदी जब कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, तब इसमें स्कूली बच्चों को विशेष रूप से यात्रा करवाई जाएगी। यह पहल बच्चों को सार्वजनिक परिवहन की तकनीक और सुरक्षा से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।
महिलाओं-दिव्यांगजनों के लिए सेफ और स्मार्ट मेट्रो
कानपुर मेट्रो महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील है। सभी स्टेशन डार्क स्पॉट फ्री हैं, जिससे कोई व्यक्ति छिप नहीं सकता। मेट्रो कोच में 24 सीसीटीवी कैमरे और 8 पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं जो हर दिशा में निगरानी रखते हैं।
दिव्यांगजनों के लिए पहले और आखिरी कोच में विशेष व्हीलचेयर जोन है, साथ ही “लॉन्ग स्टॉप रिक्वेस्ट बटन” की सुविधा दी गई है, जिससे जरूरत पड़ने पर वे ट्रेन ऑपरेटर को अधिक देर तक दरवाज़ा खुला रखने के लिए संकेत दे सकते हैं।
हाईटेक सिस्टम से लैस मेट्रो स्टेशन
स्टेशन पर लगभग 45 हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं जो लावारिस वस्तु या संदिग्ध गतिविधि पर अलर्ट कर देते हैं। एसी सिस्टम को भी स्मार्ट तकनीक से जोड़ा गया है—अगर कोच में भीड़ बढ़ती है या CO2 का स्तर 400 PPM से ज्यादा होता है, तो सेंसर सक्रिय होकर ठंडक बढ़ा देते हैं।
सभी स्टेशन पर यूपीएसएसएफ के जवान एके-56 से लैस होकर तैनात हैं और हर गतिविधि पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाती है।
सफर होगा सुविधाजनक और किफायती
आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो पहले से संचालित हो रही थी। अब मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक के 7 किमी लंबे अंडरग्राउंड सेक्शन के जुड़ने के साथ मेट्रो कुल 16 किमी के मार्ग पर दौड़ेगी। 16 किमी की यात्रा में 28 मिनट लगेंगे।
किराया इस प्रकार निर्धारित किया गया है
1 स्टेशन तक: ₹10
2 स्टेशन तक: ₹15
3-6 स्टेशन: ₹20
7-10 स्टेशन: ₹30
11-14 स्टेशन: ₹40
मेट्रो से प्रमुख स्थानों तक आसान पहुंच
चुन्नीगंज: बीएनएसडी कॉलेज, पुस्तकालय, बस स्टेशन
नवीन मार्केट: आनंदेश्वर मंदिर, सोमदत्त प्लाज़ा, ग्रीन पार्क
बड़ा चौराहा: जिला न्यायालय, जेएस टावर, नानाराव पार्क
नयागंज: एलआईसी बिल्डिंग, फूलबाग, सागर मार्केट
कानपुर सेंट्रल: रेलवे स्टेशन, लाटूश रोड, घंटाघर
पूरी तरह ‘मेक इन इंडिया’
कानपुर मेट्रो की ट्रेनें 100% मेक इन इंडिया हैं, जिन्हें गुजरात के वडोदरा के निकट सावली प्लांट में तैयार किया गया है। इनका संचालन कंट्रोल रूम से होगा और केवल आपात स्थिति में ड्राइवर हस्तक्षेप करेगा।
यूपी सरकार-मोनाश यूनिवर्सिटी के बीच साइन हुआ MoU: सीएम योगी- ये साझेदारी युवाओं को ग्लोबल कॉम्प्टीशन के लिए तैयार करेगी
उत्तर प्रदेश सरकार और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित मोनाश यूनिवर्सिटी के बीच गुरुवार को एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। यह एमओयू प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार और वैश्विक सहयोग को एक नई दिशा देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें