हाइलाइट्स
-
इलेक्टोरल बॉन्ड्स मामले में विपक्षी झूठ बाले रहे
-
देश के युवाओं में डिजिटल क्रांति लाने की ताकत आई
-
एक देश, एक चुनाव लागू कर पाए तो बहुत फायदा होगा
PM Modi Interview: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे फैसले किसी को डराने के लिए नहीं हैं।
मोदी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राम मंदिर उनके लिए राजनीतिक हथियार था। राम मंदिर बनने से यह मुद्दा विपक्ष के हाथ से निकल गया।
यहां बता दें लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का पहला इंटरव्यू (PM Modi Interview) सोमवार को सामने आया।
पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) को इंटरव्यू (PM Modi Interview) दिया।
जिसे सोमवार को रिलीज किया गया। इंटरव्यू (PM Modi Interview) में राम मंदिर, DMK का सनातन विरोधी मुद्दा, यूक्रेन-रूस जंग, इलेक्टोरल बॉन्ड, भारत के विकास का रोडमैप जैसे कई मुद्दों पर लम्बी चर्चा हुई।
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर मोदी यह बोले
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi ) ने कहा, ‘एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है। कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं।
बहुत सकारात्मक और इनोवेटिव सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।’
राम मंदिर पर कांग्रेस ने की राजनीति
पीएम मोदी (PM Modi ) ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने राम मंदिर मुद्दे को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया।
मोदी ने कहा कि जब हमारा जन्म भी नहीं हुआ था, जब हमारी पार्टी का जन्म भी नहीं हुआ था। उस वक्त ये मामला कोर्ट में निपट सकता था।
समस्या का कोई समाधान हो सकता था। जब भारत का बंटवारा हुआ, तो बंटवारे के वक्त वे ये तय कर सकते थे कि ऐसा-ऐसा करेंगे, लेकिन नहीं किया गया.. क्यों? क्योंकि ये उनके हाथ में एक हथियार की तरह है, वोट बैंक की राजनीति का हथियार है।
सनातन के विरोध पर कांग्रेस को बनाया निशाना
डीएमके (DMK) नेता द्वारा कुछ दिनों पहले की गई ‘सनातन विरोधी’ टिप्पणी पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi Interview) ने कहा कि कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठना उनकी क्या मजबूरी है? कांग्रेस की मानसिकता में ये कौन सी विकृति है?
इलेक्टोरल बॉन्ड्स पर पीएम मोदी ने क्या कहा
इलेक्टोरल बॉन्ड्स पर बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi Interview) ने कहा कि इस स्कीम पर विपक्षी दल झूठ फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसका अफसोस सभी को होगा। यह स्कीम चुनाव में काला धन रोकने के लिए था और विपक्षी आरोप लगाकर भागना चाहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Lok Sabha Chunav: मतदाता जागरुकता Campaign में भाग लेने पर मिलेगा 21 हजार रुपए का इनाम, जानें कैसे मिलेगी एंट्री
‘ये नेता जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा’
राहुल गांधी के बयानों पर पीएम मोदी ने कहा, दुर्भाग्य से, आजकल हम देखते हैं कि शब्दों के प्रति कोई प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी नहीं है।
आपने किसी नेता के पुराने वीडियो घूमते हुए देखे होंगे, जहां उनके हर विचार विरोधाभासी होते हैं।
जब लोग यह देखते हैं तो उन्हें लगता है कि यह नेता जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है।
मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि हाल ही में, मैंने एक राजनेता को यह कहते हुए सुना, ‘एक झटके में गरीबी हटा दूंगा।’
जिनको 5-6 दशक तक सत्ता में रहने का मौका मिला, वो जब ऐसा कहते हैं तो देश सोचता है कि ये आदमी क्या कह रहा है?
ये खबर भी पढ़ें: Sidhi Lok Sabha Seat: बीजेपी के डॉक्टर के लिए आसान नहीं है राह, पटेल ने फंसाया ओबीसी पेंच, दिलचस्प होगा मुकाबला
मोदी इंडियन मार्केट में एलन मस्क की एंट्री पर क्या बोले ?
पीएम मोदी (PM Modi Interview) ने कहा, एलन मस्क मूलतः भारत के समर्थक हैं। मैं भारत में निवेश चाहता हूं।
पैसा किसी का भी लगा हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए, उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवान को रोजगार मिले।