/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Sudarshan-Setu.jpg)
हाइलाइट्स
केबल पुल सुदर्शन सेतु का किया उद्घाटन
मोदी ने बेट द्वारका मंदिर में की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर
Sudarshan Setu: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरब सागर में बेयट द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु' का गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में रविवार को उद्घाटन किया।
https://twitter.com/ANI/status/1761590565966106949?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1761590565966106949%7Ctwgr%5E7db29beb201776e65204e8e2e848533f7bffd752%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.punjabkesari.in%2Fnational%2Fnews%2Fpm-modi-inaugurates-cable-bridge-sudarshan-setu-1945694
मोदी ने अपने दिन की शुरुआत बेयट द्वारका में भगवान श्री कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करके की। इसके बाद उन्होंने 'सुदर्शन सेतु' नामक चार लेन के केबल पुल का उद्घाटन किया। अद्वितीय डिजाइन से बने इस सेतु के दोनों ओर श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सुसज्जित एक पैदलपथ है।
सुदर्शन सेतु से श्रद्धालुओं को नावों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा
द्वारका में बने सुदर्शन सेतु ब्रिज का निर्माण 2017 में शुरू किया गया था। ब्रिज के निर्माण का उद्देश्य ओखा और बेट द्वारका के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए आसान सुविधा प्रदान करना है। 2.32 किमी लंबा केबल-आधारित पुल देश में अपनी तरह का सबसे लंबा पुल है।
इस ब्रिज से न सिर्फ द्वारका और बेट-द्वारका के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का समय ही बचेगा, बल्कि तीर्थयात्रियों को बेट द्वारका तक पहुंचने के लिए नावों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सुदर्शन सेतु के दोनों तरफ श्रीमद्भागवतगीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा फुटपाथ भी बनाया गया है।
कल शाम पहुंचे गुजरात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम गुजरात पहुंचे। जामनगर में उन्होंने देर रात रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम सड़कों पर उनके स्वागत के लिए उमड़ा। सड़कों के दोनों ओर लोग कतारों में खड़े थे और पीएम मोदी के काफिले पर फूलों की बारिश की।
इसके अलावा प्रधानमत्री मोदी 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 11,500 करोड़ रुपये से अधिक की 200 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us