PM मोदी ने 1.75 लाख परिवारों को कराया गृह-प्रवेश, बोले इस बार की दीवाली और त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी

PM मोदी ने 1.75 लाख परिवारों को कराया गृह-प्रवेश, बोले इस बार की दीवाली और त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी

भोपाल: पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश (MP By-election) को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने शनिवार को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY) के तहत 12 हजार गांवों के 1 लाख 75 हजार परिवारों को गृह-प्रवेश करवाया। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी हितग्राहियों को बधाई दी।

इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी को संबोधित किया। उन्होंने अपने संवाद में कहा कि अगर गरीबी हटाना है तो गरीब को सशक्त बनाना होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य भी यही है, इससे गरीबों को ताकतवर बनाना है। जिसके पास घर नहीं है वो चिंता नहीं करें। एक दिन सबके पास खुद का घर होगा। सही नीयत से बनी योजनाएं साकार होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी। अगर कोरोना काल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधानसेवक आपके बीच होता।

publive-image

आपदा को अवसर में बदलने का सबसे अच्छा उदाहरण

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर बनाने में औसतन 125 दिन का समय लगता है। कोरोना संकट के बीच इस योजना के 45 से 60 दिनों में ही घर बनाकर तैयार कर दिया गया। आपदा को अवसर में बदलने का यह सबसे उत्तम उदाहरण है।

publive-image

कार्यक्रम में मुरैना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े CM शिवराज (CM Shivraj) ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि, हर गरीब के सपने को पीएम मोदी ने साकार किया है। PM आवास योजना के लक्ष्य को प्रदेश ने पूरा किया है। नाम मात्र के मुल्य पर गरीबों का अनाज मिल रहा है, राशन के लिए अब पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article