PM मोदी ने द्वारका में नए मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन, अब नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 25 जानें के लिए लगेंगे सिर्फ इतने मिनट

प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया।

PM मोदी ने द्वारका में नए मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन, अब नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 25 जानें के लिए लगेंगे सिर्फ इतने  मिनट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने से पहले दिल्ली मेट्रो में यात्रा की। धौला कुंआ से द्वारका सेक्टर 25 तक मेट्रो से यात्रा करने के दौरान पीएम मोदी ने मेट्रो में यात्रियों के साथ सेल्फी ली और उनसे मेट्रो के अनुभव के बारे में जानकारी ली।

दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ बातचीत की

मेट्रो में पीएम मोदी यात्रियों के साथ सफर कर रहे छोटे बच्चों को दुलार भी किया। पीएम मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ये कहा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा, इस लाइन पर सामान्य यात्री दोपहर तीन बजे से यात्रा कर सकेंगे। इस लाइन पर मेट्रो परिचालन शुरू होने से नयी दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24।9 किलोमीटर हो गई है।

अधिकारियों ने कहा कि नया स्टेशन द्वारका में शहरी संपर्क बढ़ाएगा और केंद्रीय दिल्ली से आईआईसीसी तक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा। नया स्टेशन द्वारका सेक्टर 25 के आसपास के निवासियों और पड़ोसी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ नए सेक्टरों में भी मेट्रो संपर्क प्रदान करेगा।

मेट्रो की स्पीड़ बढ़ाई गई

दिल्ली मेट्रो भी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अपनी ट्रेनों की परिचालन गति को 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर रविवार से 120 किलोमीटर प्रति घंटे कर देगी। नयी दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे। अधिकारियों ने कहा कि पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के जरिये नयी दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच की दूरी तय करने में करीब 22 मिनट का समय लगता था जो घटकर अब करीब 19 मिनट रह जाएगा।

इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में मोदी

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर द्वारका में एक नई योजना ‘पीएम विश्वकर्मा’ शुरू करने से पहले भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: एमपी में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में मानसून का सिस्टम हुआ कमजोर, जानें अगले 3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update Today: दिल्ली से लेकर MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

PM Modi Birthday: 73 साल के हुए PM Modi, जानें यहां पिछले 5 वर्षों में कैसे मनाया अपना जन्मदिन

Aaj Ka Panchang: कन्या में सूर्य का प्रवेश, पहले से विराजे चंद्रमा, ये बना रहे हैं शुभ मुहूर्त, पढ़ें आज का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article