MP Rewa Airport: मध्य प्रदेश को रविवार, 20 अक्टूबर को प्रदेश के छठवें एयरपोर्ट की सौगात मिली। इस नवनिर्मित एयरपोर्ट का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन के साथ किया। रीवा एयरपोर्ट के शुरू होने से विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी अन्य शहरों के साथ बेहतर होगी, साथ ही इस क्षेत्र में आर्थिक विस्तार और विकास के नए अवसर भी (MP Rewa Airport) खुलेंगे।
सीएम ने कहा- 999 रु. में रीवा से भोपाल हवाई यात्रा कराएंगे
इससे पहले रीवा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, हम 999 रुपए में रीवा से भोपाल की हवाई यात्रा कराएंगे। भोपाल-रीवा के बीच नया फोरलेन भी बनेगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, रीवा के प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल, सांसद जनार्दन मिश्र मंच पर मौजूद (MP Rewa Airport) हैं।
सीएम बोले- रीवा से मेरा भी नजदीकी रिश्ता
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान को लेकर चुटकी ली। सांसद जनार्दन मिश्रा ने सीधी सांसद राजेश मिश्रा को रीवा सांसद कह दिया था। इस पर सीएम ने कहा कि दोनों सांसद तो रहेंगे, लेकिन क्या मालूम दोनों आपस में एक्सचेंज करने का प्रोग्राम बना रहे हों। उन्होंने कहा- रीवा से मेरा भी नजदीकी रिश्ता है। रीवा मेरी ससुराल है, मेरी शादी 1993 में हुई थी। तब यहां आने-जाने में बहुत समस्या होती थी। ढंग की सड़क तक नहीं (MP Rewa Airport) थी।
रीवा को देंगे इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव की सौगात
सीएम ने कहा, हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। मैंने उद्योगपतियों से आज ही मीटिंग की है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 23 अक्टूबर को रीवा में इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मात्र 999 रुपए में लोगों को हवाई यात्रा कराएंगे।
सीएम ने कहा, अब गरीब आदमी भी हवाई सफर करेगा। उन्होंने कहा, रीवा में राइस मिल की संख्या काफी है। यदि कोई भी कठिनाई आ रही है तो उसे मैं दूर करूंगा। आने वाले समय में रीवा में माल वाहक वाणिज्यक विमान भी उड़ान (MP Rewa Airport) भरेगा।
अब हर कोई भारत से दोस्ती करना चाहता है
सीएम यादव ने कहा, मध्यप्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीट जीतने के रिकॉर्ड को अब कोई तोड़ नहीं सकता। आज पूरे विश्व के देश हम (भारत) से संबंधों को लगातार बेहतर बनाना चाहते हैं। रूस भी हमसे दोस्ती करना चाहता है और यूक्रेन भी हमसे मित्रता चाहता है।
सीएम ने कहा, शोले फिल्म का डायलॉग याद आता है, जो फिल्म में धर्मेंद्र ने टंकी पर चढ़कर बोला था। वो डायलॉग मै थोड़ा भूल रहा हूं, लेकिन उसका निष्कर्ष इतना था कि अब किस-किस से दोस्ती करूं। हर कोई भारत से दोस्ती करना चाहता है।
सीएम ने कहा, शोले फिल्म का डायलॉग याद आता है, जो फिल्म में धर्मेंद्र ने टंकी पर चढ़कर बोला था। वो डायलॉग मै थोड़ा भूल रहा हूं, लेकिन उसका निष्कर्ष इतना था कि अब किस-किस से दोस्ती करूं। हर कोई भारत से दोस्ती करना चाहता (MP Rewa Airport) है।
डिप्टी सीएम देवड़ा बोले- रीवा और विंध्य के लिए आज का दिन ऐतिहासिक
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा, मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि सीएम ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। 20 अक्टूबर का दिन रीवा की आने वाली पीढ़ी याद रखेगी। रीवा और विंध्य के लिए आज का दिन ऐतिहासिक (MP Rewa Airport) है।
‘पहले उद्यमी पूछते थे रीवा में एयरपोर्ट है, मेरे पास जवाब नहीं होता था’
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा, रीवा में अपार संभावनाएं हैं। विंध्य में 3 नेशनल पार्क हैं। इसके साथ ही मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी है। सबसे अधिक सीमेंट यहां से एक्सपोर्ट होता है। पहले जब मैं उद्योगपतियों को रीवा में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करता था तो वो धीरे से मुझसे पूछते थे कि रीवा में एयरपोर्ट है क्या?
लेकिन, मेरे पास उनके सवाल का कोई जवाब नहीं होता था। प्रधानमंत्री के लोकार्पण करने की वजह से सारे देश और दुनिया को पता चल जाएगा कि रीवा भी कोई जगह है। अब उद्योगपति रीवा में उद्योग लगाने में संकोच नहीं (MP Rewa Airport) करेंगे।
रीवा एयरपोर्ट से 5 नवंबर से नियमित उड़ान
लोकार्पण से पहले रविवार को सुबह एयरपोर्ट पर पहली बार 19 सीटर विमान की लैंडिंग हुई। लैंडिंग के दौरान विमान को वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया। 5 नवम्बर से प्लेन नियमित रूप से उड़ान भरेगा। इस एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को हुआ था। निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे।
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) ने करीब डेढ़ साल में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण कर दिया। निर्माण के लिए 102 हेक्टेयर जमीन भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में दी गई है। इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा, अगडाल और पतेरी की भूमि शामिल है। अब रीवा एयरपोर्ट से 72 सीटर हवाई जहाज का आवागमन नियमत रूप से (MP Rewa Airport) होगा।
प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट, जिसे DGCA ने दिया लाइसेंस
भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद रीवा प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट है। जिसे डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने लाइसेंस दिया है। इसका लाभ रीवा की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों को भी (MP Rewa Airport) मिलेगा।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Test: बेंगलुरु टेस्ट में भारत की करारी शिकस्त, 8 विकेट से हारी टीम, भारत में 36 साल बाद जीता न्यूजीलैंड
अगले 50 साल की प्लानिंग से बनाया एयरपोर्ट
अथॉरिटी के अनुसार, रीवा एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हवाई यात्रा करने वाले यात्री बिना किसी असुविधा के रीवा एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। रीवा में पहले से बनाए गए रिंग रोड के चलते सीधी और सतना जिले से यात्रियों का आना-जाना काफी बढ़ गया (MP Rewa Airport) है।
ये भी पढ़ें: MP में Congress के इन जिलाध्यक्षों पर गिरने वाली है गाज: 3 साल से जमे पदाधिकारियों की होगी छुट्टी!