Latest Updates: ग्रेटर नोएडा ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगे PM, CM मोहन का सागर दौरा, एशिया कप में पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच

Latest Updates 25 September: ग्रेटर नोएडा में पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगे। सीएम मोहन यादव सागर का दौरा करेंगे। एशिया कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच होगा।

PM Modi inaugurate trade show Greater Noida Pakistan vs Bangladesh Asia Cup 25 September hindi news

Latest Updates 25 September: 25 सितंबर, गुरुवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगे PM मोदी

pm modi rajasthan visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर, गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो का उद्घाटन करेंगे। ये भव्य आयोजन 25 से 29 सितंबर तक चलेगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार संबंधी उपलब्धियों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगा। तीसरे संस्करण के इस व्यापार मेले में 2,500 से अधिक प्रदर्शक, 500 विदेशी खरीदार और पांच लाख से ज्यादा आगंतुकों के शामिल होने की संभावना है।

विश्व खाद्य भारत 2025 का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

भारत जल्द ही दुनिया को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 सितंबर को शाम 6 बजे दिल्ली के भारत मंडपम में वर्ल्ड फूड इंडिया (WFI) 2025 के चौथे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 25 से 28 सितंबर तक चलेगा। इसे अब तक का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है, जिसमें 90 से ज्यादा देश और 2,000 से ज्यादा प्रदर्शक भाग लेंगे। इस बार न्यूजीलैंड और सऊदी अरब पार्टनर देश होंगे, जबकि जापान, यूएई, वियतनाम और रूस फोकस देशों के रूप में शामिल होंगे।

राजस्थान के बांसवाड़ा जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर राजस्थान के बांसवाड़ा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखेंगे और 1.21 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं और योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये पहले ऊर्जा क्षमता का विस्तार, स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा, कनेक्टिविटी को मजबूत करने और पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा से सिंचाई के माध्यम से किसानों को सहयोग देने पर केंद्रित हैं, जिससे राजस्थान के बुनियादी ढांचे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

सीएम मोहन यादव का सागर दौरा

cm mohan sagar visit

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 सितंबर, गुरुवार को सागर दौरे पर रहेंगे। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में अन्न सेवा जागरूकता योजना का शुभारंभ करेंगे। 215 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।

दुर्ग में बिजली बिल को लेकर बड़ा प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

congress bijli bill protest

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने 25 सितंबर को बिजली कार्यालय की तालाबंदी का ऐलान किया है। पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि भाजपा सरकार की हाफ बिजली योजना अब पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। राहत की उम्मीद अब बची नहीं है। दुर्ग में बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की है। यह कदम महंगाई और बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ उठाया गया है। पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा ने कहा कि यह फैसला जनता की जेब पर सीधा हमला है। पहले 400 यूनिट तक राहत देने वाली योजना अब केवल 100 यूनिट तक सीमित कर दी गई है। इस नीति ने गरीब परिवारों की रोशनी छीन ली। पिछले कुछ महीनों में बिजली दरों में लगातार वृद्धि हुई है।

एशिया कप में पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच

PAK vs BAN asia cup

एशिया कप सुपर-4 में 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। ये मुकाबला एक नॉकआउट मैच की तरह होगा। जो टीम इस मैच को जीतेगी वो एशिया कप के फाइनल में पहुंचेगी।

छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

cg state level games

छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेट लेवल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन 2025 का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन 25 सितंबर को होगा, जिसका शुभारंभ सांसद विजय बघेल करेंगे। स्टेट लेवल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में लॉन टेनिस, जूडो, फेंसिंग, नेटबॉल, ट्रैक साइक्लिंग और टेबल टेनिस जैसे गेम्स होंगे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article