Advertisment

Pamban Bridge: PM मोदी ने किया देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज ‘पंबन ब्रिज’ का उद्घाटन, ट्रेन और जहाज को दिखाई हरी झंडी

Pamban Bridge Inauguration: रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में बने देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज यानी नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन कर दिया है।पीएम मोदी ने सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाकर इसका संचालन भी देखा। इस मौके पर उन्होंने रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और कई बड़ी रेल और सड़क

author-image
Ashi sharma
Pamban Bridge Inauguration

Pamban Bridge Inauguration

Pamban Bridge Inauguration: रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में बने देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज यानी नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन कर दिया है।

Advertisment

पीएम मोदी ने सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाकर इसका संचालन भी देखा। इस मौके पर उन्होंने रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और कई बड़ी रेल और सड़क परियोजनाओं की सौगात भी दी।

पंबन ब्रिज में क्या खास?

  • यह देश का पहला वर्टिकल सस्पेंशन रेलवे ब्रिज है, जो मंडपम रेलवे स्टेशन को रामेश्वरम रेलवे स्टेशन से जोड़ता है।
  • यह ब्रिज पुराने ब्रिटिश कालीन पंबन ब्रिज के समानांतर बनाया गया है।
  • 1914 में बना था भारत का पहला समुद्री रेल पुल — पंबन ब्रिज, जिसे अब नए अवतार में तैयार किया गया है।
  • नया पुल अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और भारी जहाजों को गुजरने के लिए बीच का हिस्सा ऊपर उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-क्यों लेना पड़ा भगवान विष्णु को राम अवतार? दो श्राप और दो वरदान बने कारण, जानें पूरी कहानी

Advertisment

रामसेतुकेदिव्यदर्शनऔरमंदिरमेंपूजा

https://twitter.com/narendramodi/status/1908784112720122344

प्रधानमंत्री ने श्रीलंका से लौटते वक्त आकाश से रामसेतु के दर्शन का वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने लिखा"आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए। ईश्वरीय संयोग से उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला।"

8300 करोड़कीपरियोजनाएंराष्ट्रकोसमर्पित

रामेश्वरम में पीएम मोदी ने 8,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें देश को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

पंबनब्रिजसेक्याबदलेगा?

  • रामेश्वरम और तमिलनाडु के बीच रेल कनेक्टिविटी पहले से ज्यादा तेज और सुरक्षित होगी।
  • इस हाईटेक पुल से भारी समुद्री ट्रैफिक को भी आसानी से रास्ता मिलेगा।
  • पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा मिलेगा, खासकर रामेश्वरम आने वाले श्रद्धालुओं को।
Advertisment

यह भी पढ़ें- UP Weather Alert: यूपी में भीषण गर्मी का कहर, कई जिलों में तापमान 40°C पार, लू का अलर्ट जारी

PM Modi पीएम मोदी narendra modi Prime Minister Narendra Modi नरेंद्र मोदी Tamil Nadu तमिलनाडु Chennai Thailand चेन्नई Sri Lanka श्रीलंका थाईलैंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Pamban Rail Bridge रामेश्वरम पंबन रेल ब्रिज मंडपम रेलवे स्टेशन रामेश्वरम रेलवे स्टेशन वर्टिकल सस्पेंशन ब्रिज रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर Rameswaram Mandapam Railway Station Rameswaram Railway Station Vertical Suspension Bridge Ramanathaswamy Temple of Rameswaram
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें