/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PM-MODI-IN-UAE-0.jpg)
हाइलाइट्स
भारत का यूपीआई अब यूएई में भी शुरू
रुपे कार्ड (भारत) और जयवान कार्ड(यूएई) लिंक
फिनटेक के लिए दोनों देशों के बीच हुए एमओयू साइन
PM Modi In UAE: पीएम मोदी दो दिवसीय यूएई दौरे पर पहुंचे. इस दौरे का व्यापारिक और राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बुधवार को निवेश, बिजली व्यापार और डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म जैसे प्रमुख क्षेत्रों के लिए 10 प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने चर्चा के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
संबंधित खबर: PM Modi In UAE: भारत, यूएई मिलकर लिख रहे हैं 21वीं सदी का नया इतिहास, यूएई में बोले पीएम मोदी
इन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
- इलेक्ट्रिकल इंटरकनेक्शन और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग पर एमओयू साइन किया गया. यह ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा व्यापार समेत ऊर्जा के क्षेत्र में नए क्षेत्रों के लिए मौके देगा.
- भारत-पश्चिम एशिया इकोनॉमिक कॉरिडोर पर भारत और यूएई के बीच एक अंतर शासकीय स्ट्रक्चरल समझौता हुआ.इस समझौते का मुख्य उद्देश्य पिछले व्यापारिक अनुभव के आधार पर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर देना है. जिसमें क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दोनों देश सहयोग करेंगे.
- डिजिटल बेसिक स्ट्रक्चर परियोजनाओं में सहयोग पर एमओयू पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर किए. यह डिजिटल क्षेत्र में निवेश और सहयोग सहित व्यापक सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा. तकनीक, कौशल (स्किल) और स्पेशलिटी को दोनों देशों के बीच शेयर करने की सुविधा भी प्रदान करेगा.
- दोनों देशों के राष्ट्रीय अभिलेखागार के बीच सहयोग प्रोटोकॉल पर सहमति बनी. दोनों देश प्रोटोकॉल अभिलेखीय सामग्री की बहाली और संरक्षण समेत इस क्षेत्र में व्यापक द्विपक्षीय सहयोग करेंगे.
- विरासत और संग्रहालयों (हैरिटेज और म्यूजियम) के क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू पर दोनों देशों ने साइन किए. इससे दोनों देशों के बीच व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, जिसका उद्देश्य लोथल, गुजरात में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर में सहयोग करना है.
- यूपीआई (भारत) और एएएनआई (यूएई) को आपस में जोड़ने के लिए भी दोनों देशों में समझौता हुआ. इसके बाद भारत की यूपीआई और यूएई की एएएनआई आपस में लिंक होने से दोनों देशों में लेनदेन की सुविधा आसान होगी.
- रुपे (भारत) और जयवान (यूएई) को भी आपस में जोड़ने पर समझौता हुआ. इससे वित्तीय क्षेत्र में सहयोग कायम करने में एक मदद मिलेगी. इससे यूएई में रुपे कार्ड को स्वीकृति मिलेगी. और भारतीयों के लिए यूएई में पेमेंट करना और लेना आसान होगा.
एमओयू साइन करने के बाद पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने यूएई दौरे (PM Modi In UAE) पर कहा कि दोनों देशों में करीबी साझेदारी रही है. डिजिटल पेमेंट सिस्टम के जुड़ने से फिनटेक में एक नए युग की शुरुआत होगी. इस द्विपक्षीय निवेश संधि का लंबे समय तक प्रभाव दिखेगा. बिजली इंटरकनेक्शन और व्यापार में भी सहयोग पर एक नया समझौता ज्ञापन (एमओयू) ऊर्जा सुरक्षा क्षेत्र में नए मौके प्रदान करेगा.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें