Pm Modi In Maharashtra : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने एक बड़ी सौगात दी है उन्होंने आज नागपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वही उन्होंने नागपुर मेट्रो का भी उद्घाटन किया। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इस दौरान मेट्रो में भी सफर किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने नागपुर और शिर्डी को आपस में जोड़ने वाले समृद्धि मार्ग के पहले फेज का उद्घाटन किया। सबसे बड़ी सौगात नागपुर में बने नए एम्स को भी देश को समर्पित किया।
गोवा जाएंगे मोदी
नागपुर में करोड़ा की परियोजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम मोदी गोवा जाएंगे। जहां मोपा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। बता दें की पीएम मोदी ने इस एयरपोर्ट की आधारशिला साल 2016 में रखी थी। जिसकी लागत 2,870 करोड़ रुपये आई है। गोवा में मौजूदा डाबोलिम हवाई अड्डा 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के साथ सीधा संपर्क प्रदान करता है, लेकिन मोपा हवाईअड्डे के परिचालन से अब 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय स्थानों तक संपर्क हो जाएगा।