PM Modi In Bhopal: अनेक सौगातें देने आ रहे हैं पीएम मोदी, जंबूरी मैदान पर स्वागत की तैयारी

PM Modi In Bhopal: अनेक सौगातें देने आ रहे हैं पीएम मोदी, जंबूरी मौदान पर स्वागत की तैयारीPM Modi In Bhopal: PM Modi is coming to give many gifts, preparations to welcome him at Jamboree Maidan

PM Modi In Bhopal: अनेक सौगातें देने आ रहे हैं पीएम मोदी, जंबूरी मैदान पर स्वागत की तैयारी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में भोपाल पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी जंबूरी मौदान पहुंचेंगे जहां वे जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शिवराज सरकार की आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे और हाल ही में बनकर तैयार हुए वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12:35 बजे भोपाल आएंगे और शाम 4 बजकर 20 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बता दें कि पीएम पहली बार इतने लंबे समय के लिए भोपाल आ रहे हैं।

2 लाख आदिवासी होंगे शामिल

वहीं आज अमर शहीद बिरसा मुंडा की जन्म जंयती पर जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर के 37 जिलों के करीब 2 लाख आदिवासियों के शामिल हो रहे हैं।मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर सहित 8 केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश के आदिवासी नेता रहेंगे।यहां सुरक्षा व्यवस्था किस तरह से चाक चौबंद है।

स्टेशन का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 नवंबर को भोपाल के Rani Kamlapati Railway station आ रहे हैं। वे यहां जनजातीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद रानी कमलापति स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम शिवराज एक्शन मोड में है। राजधानी के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। यहां सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों ने डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल किया। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक रिहर्सल किया गया।

मोदी का तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है। आंतरिक सुरक्षा के पहले घेरे में SPG कमांडो, दूसरी-तीसरी सुरक्षा में MP ATS के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ और सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article