हाइलाइट्स
-
25 करोड़ लोग गरीबी से आए बाहर आए
-
बस्तर ने मोदी की गारंटी पर लगाई मुहर
-
अब भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा
PM Modi Visit Bastar: सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के दौरे पर थे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं।
मोदी इन धमकियों से नहीं डरता है। वहीं उन्होंने कहा कि जिन्होंने गरीबों को लूटा है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने भ्रष्टाचार को खत्म किया है।
पीएम मोदी जगदलपुर (PM Modi Visit Bastar) के आमाबाल गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में प्रचार किया।
महंत का बयान बना मुद्दा
पीएम मोदी (PM Modi Visit Bastar) ने जन सभा में कांग्रेस नेता चरणदास महंत के बयान को ही मुद्दा बना लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं।
मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। वहीं पीएम ने छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद कर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा।
मोदी की गारंटी पर लगाई मुहर
पीएम मोदी (PM Modi Visit Bastar) ने बस्तर संभाग के वरिष्ठ नेता स्व. बलिराम कश्यप को याद किया। उन्होंने कहा ‘बलिराम जी की तपस्या से हमें विश्वास मिला’।
बस्तर ने आशीर्वाद देने में कोई कमी नहीं रखी है। पिछले 10 साल में देश कहां से कहां पहुंचा है। आपका साथ मिला तो देश ने प्रगति की। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बस्तर के लोगों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है।
पूरा देश कह रहा है…फिर एक बार मोदी सरकार।
25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर
पीएम मोदी (PM Modi Visit Bastar) ने कहा कि दशकों के बाद देश ने बीजेपी की स्थिर सरकार देखी है। कांग्रेस की सरकारों ने गरीब की जरूरतों को नजर अंदाल किया है। बीजेपी ने गरीब को प्राथमिकता में रखा है।
इसी का परिणा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा मुफ्त राशन की योजना अगले पांच साल तक के लिए बढ़ाई गई है।
उन्होंने कह कि भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब का होता है। मोदी ने कांग्रेस की लूट की पूरी व्यवस्था बंद कर दी है। कांग्रेस समझती थी उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला है। मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।
भ्रष्टाचारियों को जाना पड़ेगा जेल
पीएम (PM Modi Visit Bastar) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की गई है। ये मोदी की गारंटी है, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बड़े-बड़े घोटाले किए हैं। भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Berojgar: 15 युवाओं से 71 लाख का Fraud, Joining लेटर लेकर मंत्रालय पहुंचे तो निकला Fake, ऐसे प्लान बनाकर झांसे में लेते थे
3 करोड़ लखपति दीदी बनेंगी
पीएम (PM Modi Visit Bastar) ने कहा देश में बीजेपी सरकार ने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अब गांव की गरीब महिला भी लखपति का सपना देख सकती है और उसे मोदी पूरा करेंगे।
ये मोदी की गारंटी है।
ऐसे समझें बस्तर का चुनावी समीकरण
बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित इलाका है। जहां 60 फीसदी से ज्यादा आबादी आदिवासी है। यहां 2014 में बीजेपी के दिनेश कश्यप जीते थे। 2019 में बीजेपी के बैतुराम कश्यप जीते और इस बार बीजेपी ने महेश राम कश्यप को टिकट दिया है। कांग्रेस से इस बार कवासी लखमा प्रत्याशी हैं।
छोटे आमाबाल में क्यों PM की सभा ?
आदिवासियों के बीच जोगी परिवार के प्रति श्रद्धा है। यहां पिछले करीब 600 साल से बस्तर दशहरा में जोगी बिठाई की परंपरा है। यहां 9 दिनों तक निर्विघ्न पूजा के लिए जोगी परिवार निर्जला व्रत करता है।
इस परंपरा के वाहक जोगी परिवार छोटे आमाबाल गांव से हैं। पीएम मोदी (PM Modi Visit Bastar) की सभा करके आदिवासी समाज को साधने की कोशिश की है। इसी के मद्दे नजर पीएम की सभा यहां पर आयोजित की गई है।
पीएम की सभा से पूरे नक्सल प्रभावित इलाके के वोटरों को साधने का प्रयास किया है।