PM Modi Gwalior Visit: PM मोदी पहुंचे ग्वालियर, सिंधिया स्कूल में घुडसवार छात्र ने की अगवानी

पीएम मोदी आज मध्‍य प्रदेश के दौरे पर हैं। महज 19 दिन में पीएम मोदी दूसरी बार ग्वालियर दौरे पर हैं। जहां वे सिधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होगें।

CG Election 2023: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी कर सकते हैं घोषणा पत्र

ग्वालियर।PM Modi Gwalior Visit: पीएम मोदी आज मध्‍य प्रदेश के दौरे पर हैं। उनका यह 19 दिन में दूसरी बार ग्वालियर दौरे पर हैं। ग्वालियर पहुंचते ही पीएम का केंद्रीय मंत्रियों ने गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया है।

बता दें वे ग्वालियर के किले पर स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होगें। जहां वह करीब ढाई घंटे रूकेंगे।

पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्‍ता इंतजात किए हैं।

ऐसा रहेगा पीएम का कार्यक्रम

बता दें कि पीएम आज शाम 4:30 बजे ग्‍वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जिसके कुछ समय बाद वह वायु सेना के हेलीकॉप्‍टर से सिंधिया स्कूल जाएंगे।

स्कूल में पीएम मोदी शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक कार्यक्रम शिर‍कत करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्‍य लोग उनकी अगवानी करेंगे।

बता दें कि सिंधिया स्कूल के घुडसवार छात्र पीएम को शाही तरीके से समारोह स्थल तक ले जाएंगे। जहां वे सिंधिया स्कूल की 125 वीं सालगिरह समारोह कार्यक्रम में शामिल होगे और अपना संबोधन देंगे।

ये भी रहेंगे उपस्थित

पीएम मोदी के आगमन पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्‍य मंत्री उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।

पहली बार आ रहे कोई प्रधानमंत्री

बता दें कि सिंधिया स्कूल के विद्यार्थी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि पीएम मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम पहली बार शामिल हो रहे है।

इससे पहले कोई भी प्रधानमंत्री अपने पद पर रहते हुए सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में शमिल होने नहीं आया। कार्यक्रम के आखिरी में एक नृत्य नाटिका हस्ताक्षर का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें 300 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: 

Israel Hamas War: ‘मुस्लिम देशों की यात्रा न करें’ इजरायल ने एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को दी सलाह, पढ़ें पूरी खबर

Mizoram Elections 2023: चुनावी मोड में पीएम मोदी, 30 अक्टूबर को मिजोरम का दौरा करेंगे पीएम मोदी

NED vs SL: एंगलब्रेख्त और वान बीक ने नीदरलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया, जानें पूरी खबर

MP Election 2023: एमपी में “आप” ने जारी की तीसरी सूची, इन 30 प्रत्याशियों को मिला टिकट, देखें पूरी लिस्ट

MP Election 2023: बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की सातवीं सूची, इन पांच नामों पर लगी मुहर

PM Modi Gwalior Visit, Scindia School Gwalior, MP Election 2023, MP BJP, PM Modi MP Visit

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article