हाइलाइट्स
-
असम को 11000 करोड़ की सौगात
-
कामाख्या परियोजना का शिलान्यास
-
महाकाल कॉरिडोर की तरह विकसित होगा
PM Modi Assam Visit: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर शनिवार को असम पहुंचे। इसके बाद रविवार सुबह पीएम ने सीएम हिमंता बिस्व सरमा के साथ गुवाहाटी में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने मां कामाख्या मंदिर कॉरिडोर समेत 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
#WATCH | Assam: Prime Minister Narendra Modi says, "Our pilgrimages, our temples, our places of faith, these are not just places to visit. These are indelible signs of our civilization's journey of thousands of years. This is a testimony to how India stood firm in the face of… pic.twitter.com/06qXBWXwDA
— ANI (@ANI) February 4, 2024
इस दौरान पीएम ने काॅलेज ग्रांउड में लोगों को संबोधित किया।पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं। आज मुझे मां कामाख्या के दिव्यलोक परियोजना के शिलान्यास करने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि लोगों ने आजकल अपनी ही संस्कृति पर शर्मिंदा होने का ट्रेंड बना दिया है। कोई भी व्यक्ति अपने अतीत को भुलाकर सफल नहीं हो सकता। जब कॉरिडोर का काम संपन्न होगा तो मां के दर्शन को आने वाले भक्तों को श्रद्धा और भक्ति की भावना से भर देगा।
कामाख्या दिव्यलोक परियोजना का शिलान्यास
गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं कल शाम को यहां आया, जिस प्रकार से गुवाहाटी के लोगों ने सड़कों पर आकर स्वागत-सम्मान किया, सभी हमे आशीर्वाद दे रहे थे।
मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैंने TV पर देखा कि आप लोगों ने लाखों दीप जलाए। आपका ये प्यार और अपनापन मेरी बहुत बड़ी अमानत है। अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं।
आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्यलोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दिव्यलोक की जो कल्पना की गई है, मुझे उसके बारे में विस्तार से बताया गया है। जब ये बनकर पूरा होगा तो ये देश और दुनिया भर से आने वाले मां के भक्तों को असीम आनंद से भर देगा।
इन योजनाओं की भी आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री ने इसके अलावा 358 करोड़ रुपए के गुवाहाटी न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल से सिक्स लेन रोड प्रोजेक्ट, 831 करोड़ के इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम और 300 करोड़ के एक नए खेल परिसर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया।
इसके अलावा PM ने असम माला सड़कों के सेकेंड फेज की शुरुआत की। इस फेज में 43 नई सड़कें और 38 कंक्रीट के पुल बनाए जाएंगे और इसमें कुल 3,444 करोड़ रुपए खर्च होगा। PM मोदी ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक इमारत की भी नींव रखी। इसे 3,250 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।