पीएम मोदी ने यूपी को 1565 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी बड़ी सौगात, जानें पूरी खबर

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी के लोगों को वहां का...

पीएम मोदी ने यूपी को 1565 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी बड़ी सौगात, जानें पूरी खबर

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी के लोगों को वहां का ‘ब्रांड एंबेसडर' बताते हुए शनिवार को कहा कि काशी का डंका पूरी दुनिया में बजना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस समारोह में प्रधानमंत्री के साथ दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर, विश्वनाथ गुंडप्पा और रवि शास्त्री सहित अन्य लोग शामिल हुए।

16 अटल आवासीय विद्यालयों का किया लोकार्पण

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राज्य के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह को भी संबोधित किया और इस समारोह में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया।

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि 10 साल के भीतर इन विद्यालयों से उत्तर प्रदेश और काशी की आन-बान-शान निखरने वाली है।” अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण लगभग 1,115 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। प्रत्येक विद्यालय का निर्माण लगभग 10 से 15 एकड़ क्षेत्र में किया गया है।

छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए यहां खेल के मैदान, मनोरंजन गतिविधियों के लिए क्षेत्र, एक सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट की सुविधा भी दी गई है। इन आवासीय विद्यालयों का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।

1565 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात     

इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को 1565 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इसके साथ ही गंजारी में 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस दौरान 1983 क्रिकेट विश्वकप के विजेता खिलाड़ियों और अन्य नामचीन क्रिकेट के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

लगभग 30 हजार क्षमता वाले स्टेडियम की वास्तुशैली काशी और सनातन धर्म के अनुकूल होगी, जिसमें भगवान शिव की महिमा दिखेगी।

इस दौरान पीएम ने कहा कि हम केवल नए का निर्माण नहीं कर रहे हैं, पुराने को विकसित भी कर रहे हैं। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ने देश को जोड़ने का काम किया।

pm modi, narendra modi, bjp, yogi, cm yogi, modi up visit, varanasi international cricket stadium 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article