PM Modi Family : हीराबेन के निधन के बाद कौन—कौन है मोदी के परिवार में, जानिए सबकुछ

PM Modi Family : हीराबेन के निधन के बाद कौन—कौन है मोदी के परिवार में, जानिए सबकुछ

PM Modi Family : प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज सुबह निधन हो गया। पीएम मोदी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें मुख्याग्नि दी। पीएम मोदी अपनी मां के बेहद करीबी थे। हालांकि वह अपने परिवारजनों से भी काफी लगाव रखते थें। पीएम मोदी का पूरा परिवार गुजरात में ही रहता है। वही पीएम मोदी दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास में रहते है। पीएम मोदी कई बार अपने परिवारजनों के बारे में जिक्र कर चुके है। लेकिन उनके परिवार में कौन—कौन है यह बहुत ही कम लोगों को पता है।

ऐसा है पीएम मोदी का परिवार

पीएम मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मोदी है, जिनका निधन 33 साल पहले 1989 को गया था। उनकी मां का नाम हीराबेन मोदी है। पीएम मोदी 6 भाई-बहन हैं। मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी, दूसरे भाई अमृतभाई मोदी और तीसरे नंबर के खुद पीएम मोदी है। जबकि चौथे नंबर पर प्रह्लाद मोदी है। जो पीएम मोदी से महज 2 साल छोटे है। वही सबसे छोटे भाई का नाम पंकज भाई मोदी है। इनके अलावा पीएम मोदी की एक बहन हैं जिनका नाम वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी है। आपको बता दें कि पीएम मोदी का परिवार एक साधारण परिवार है जो सादगी के साथ जीवन जीता है।

publive-image

सोमभाई मोदी

पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई सोमभाई मोदी मेडिकल डिपार्टमेंट में काम करते थे, अब वे रिटायर वो चुके हैं। सोमभाई अब अहमदाबाद में एक ओल्ड एज होम चलाते हैं।

अमृतभाई मोदी

पीएम के दूसरे बड़े भाई अमृतमोदी है। अमृतभाई लेथ मशीन ऑपरेटर थे। अब वह रिटायर हो चुके हैं और अभी फिलहाल वह अहमदाबाद में रहते हैं। अमृतमोदी की पत्नी का नाम चंद्रकांत बेन है। इनके दो बच्चे हैं। उनका बेटा संजय का छोटा सा व्यापार है।

प्रह्लाद मोदी

प्रह्लाद मोदी पीएम के चौथे नंबरे के भाई हैं। वो अहमदाबाद में ही एक टायर का शोरूम चलाते हैं। प्रह्लाद मोदी की पत्नी का नाम भगवतीबेन मोदी है। हालंकि उनका 2019 में निधन हो गया ​था। उनके बेटे का नाम मेहुल है।

पंकज मोदी

प्रधानमंत्री के सबसे छोटे भाई का नाम पंकजभाई मोदी है। पंकज मोदी गांधीनगर में रहते हैं। इनकी पत्नी का नाम सीताबेन हैं। पंकज सूचना विभाग से रिटार्यड है। पीएम मोदी और पंकज मोदी में काफी लगाव है।

पीएम मोदी की बहन

पीएम मोदी की बहन का नाम वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी है। इनके पति हसमुख भाई LIC में काम करते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article