Road Accident: गुजरात सड़क दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

Road Accident: गुजरात सड़क दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा, PM Modi expressed grief over Gujarat road accident announced compensation

Bhagavad Gita: ई-भगवत गीता का किंडल वर्जन लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा- गीता हमें प्रेरणा देती है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को गुजरात (Gujarat) के आणंद जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से बुधवार की सुबह टक्कर हो गई, जिसमें नौ लोग मारे गए। मारे गए लोगों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘गुजरात के आणंद जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों के जान गंवाने की घटना से दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने स्वजनों को खोने वालों के प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’ पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article