रायपुर। PM Modi employment fair : पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार नवनियुक्त कर्मचारियों को जॉइनिंग लेटर वितरण किए। इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल के सामुदायिक भवन में कार्यक्रम हुआ। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने 212 कर्मचारियों को जॉइनिंग लेटर दिए। इस दौरान सांसद सुनील सोनी और DRM मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Priyanka Gandhi Bastar News : प्रियंका गांधी ने किए माई दंतेश्वरी के दर्शन, कार्यक्रम स्थल लालबाग पहुंचीं
उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि 70 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं। ये राष्ट्रीय रोजगार के प्रति हमारे कमिटमेंट का उदाहरण है। पूरी दुनिया कोरोना के बाद जूझ रही है, आज का नया भारत जिस नई नीति और रणनीति पर चल रहा है उसने देश मे नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं।
रोजगार का मतलब सिर्फ जीवन यापन नहीं
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि रोजगार का मतलब सिर्फ जीवन यापन नहीं होता। रोजगार का मतलब है कि एक गंतव्य की ओर बढ़ते रहना। देश की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। रोजगार के सृजन आज कई ज्यादा बढ़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- First Underwater Metro: भारत ने रचा इतिहास; पानी के नीचे दौड़ाई मेट्रो ट्रेन
मोटिवेशन बहुत जरूरी
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि मोटिवेशन बहुत जरूरी है, जिसके तहत आज यहां पीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार निरंतर फैसले ले रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने 212 कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया।
यह भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti National holiday : 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश, अंबेडकर जयंती पर रहेगी छुट्टी
राजष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर मार्ग निर्माण स्वीकृत
इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया कि राजष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर मार्ग निर्माण के लिए केंद्र ने दी स्वीकृति दे दी है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और सरगुजा जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर संजयनगर से राजपुरी खुर्द गांव खंड तक 2- लेन मार्ग 143.94 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।
15 हजार करोड़ के डिफेंस इक्विपमेंट निर्यात
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 15 हजार करोड़ के डिफेंस इक्विपमेंट का विदेशों में निर्यात कर रहा है। इससे रोजगार के अवसर तैयार हुए हैं। जब देश ने 2014 में हमें सेवा का मौका दिया तब भारत में ज्यादातर बिकने वाले मोबाइल फोन विदेशों से आयात किए जाते थे। अब हम घरेलू जरूरत को पूरा करने के साथ ही मोबाइल फोन निर्यात भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express Train : क्या फ्लाइट के सफर को मात देगी वंदे भारत की रफ्तार, क्या हैं सुविधाएं?