PM Modi Emotional on Turkey Earthquake : तुर्कीए की तबाही पर प्रधानमंत्री मोदी की आंखें हुई नम ! याद आई भुज की त्रासदी

तुर्किए की हालात पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) भावुक नजर आए है जहां पर वे दिल्ली में हो रही भाजपा की संसदीय दल की बैठक में फैसला होगा।

PM Modi Emotional on Turkey Earthquake : तुर्कीए की तबाही पर प्रधानमंत्री मोदी की आंखें हुई नम !  याद आई भुज की त्रासदी

PM Modi Emotional on Turkey Earthquake : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तुर्किए की हालात पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) भावुक नजर आए है जहां पर वे दिल्ली में हो रही भाजपा की संसदीय दल की बैठक में फैसला होगा।

जानिए क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी

आपको बताते चलें कि, यहां भावुक होते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज तुर्किये जिस हालात से गुजर रहा है, उसे मैं समझ सकता हूं। 2001 में भुज में जब भूकंप आया था, तब मैं मुख्यमंत्री था। मुझे पता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में क्या दिक्कतें आती हैं।

भारत सरकार ने भेजी मेडिकल टीम 

भारत सरकार द्वारा भूकंप प्रभावित तुर्किये की मदद करने के फैसले के तहत तुर्किये के लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारतीय सेना ने मंगलवार को चिकित्सकों की टीम भेजी। अधिकारियों ने कहा कि आगरा-स्थित आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम को भेजा गया है। मेडिकल टीम में अन्य के अलावा गहन चिकित्सा देखभाल विशेषज्ञ भी हैं। इस टुकड़ी में ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग) सर्जरी टीम, सामान्य सर्जरी की विशेष टीम और मेडिकल विशेषज्ञ टीमें शामिल हैं। यह टीम एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, हृदय गति मापने के लिए कार्डियक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस है, जो 30 बेड वाले मेडिकल अस्पताल में उपयोगी वस्तुओं के बराबर हैं।

4000 से अधिक ने तोड़ा दम

तुर्किये की हर संभव मदद की पेशकश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद भारत ने सोमवार को तत्काल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की खोज एवं बचाव टीम, मेडिकल टीम एवं राहत बचाव टीम को देश भेजने का फैसला किया। राहत सामग्री के साथ पहला विमान सोमवार रात को भेजा गया। तुर्किये एवं पड़ोसी सीरिया में सोमवार को आए भूकंप में 4,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्वी प्रांत कहरामनमारस में था और यह काहिरा तक महसूस किया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article