PM Modi Diwali Gift : 10 लाख युवाओं को मोदी ने दिया दिवाली का गिफ्ट, हुआ बड़ा एलान

PM Modi Diwali Gift : 10 लाख युवाओं को मोदी ने दिया दिवाली का गिफ्ट, हुआ बड़ा एलान

PM Modi Diwali Gift : हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहार दिवाली के मौके पर अब बेरोजगार युवाओं को तोहफे में नौकरी मिल जाए तो इससे बड़ी खुशी कुछ हो ही नहीं सकती। ऐस ही कुछ देश में होने वाला है। जी हां देश में रोजगार मेले का आयोजन किए जाने की घोषणा की गई है। यह रोजगार मेला कल 22 अक्टूबर से शुरू होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले का शुभारंभ 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे करेंगे।

इस योजना के माध्यम से 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी। मेले के पहले फेज में 75,000 लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाएगा। पीएम मोदी इस मौके पर इन नवनियुक्त कैंडीडेट्स को संबोंधित भी करेंगे। बता दें कि कुछ समय पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से देश में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया था।

38 विभागों में शामिल होंगे ये कर्मचारी

22 अक्टूबर को जिन कर्मचारियों को अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा वे भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे। ये सरकार में Group – A, Group – B (Gazetted), Group – B (Non-Gazetted) और Group – Cआदि विभिन्न स्तरों पर अपनी भर्ती प्राप्त करेंगे। जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस सहित अन्य शामिल हैं। पर्सनल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के मुताबिक आठ साल में 7.22 लाख लोगों को स्थायी नौकरी देने के बावजूद 1 मार्च, 2020 को केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों में 8.72 लाख पद खाली थे। कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यबल गठित किया गया था। इसमें रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, रेल मंत्री सहित पांच मंत्री शामिल हैं। सरकार ने 2020-21 में 78,264 नौकरियां दी हैं।

एजेंसियों के माध्यम से होंगी भर्तियां

आपको बता दें कि ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं। पीएमओ ने कहा कि तेजी से भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article