PM Modi MP : मध्यप्रदेश आ रहे पीएम मोदी, इस शहर में धारा 144 लागू

PM Modi MP : मध्यप्रदेश आ रहे पीएम मोदी, इस शहर में धारा 144 लागू PM Modi coming to Khajuraho of Madhya Pradesh, section 144 applied vkj

PM Modi MP : मध्यप्रदेश आ रहे पीएम मोदी, इस शहर में धारा 144 लागू

PM Modi MP : मध्यप्रदेश के खजुराहों में स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लागू की हैं। जी 20 सम्मेलन को लेकर छतरपुर कलेक्ट्रेट ने खजुराहों में 22 फरवरी से 25 फरवरी तक धारा 144 लागू की है। इसके लिए कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिए है। जानी आदेश के अनुसार कानूनी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी की जाएगी। खजुराहो के आस पास तीन किमी के अंदर तक को रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है।

इन क्षेत्रों में लगी धारा 144

जारी आदेश के अनुसार खुजराहों के बुंदेला मिंट, टुलिप, चंदेला, रमाडा होटल सहित डांस फेस्टिवल स्थल, सर्किट हाउस, एयरपोर्ट आदिवर्त संग्रालय, पश्चिम मंदिर समूह खजुराहो और छत्रसाल कन्वेंशन हॉल, ललित, रेडीशन, क्लार्क के आस पास तीन किलो मीटर के क्षेत्र में पैराग्लाईडर, हॉट बैलून ड्रोन, और किसी भी तरह के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर प्रतिबंध लगाया गया है।

खजुराहों में आज से जी 20 सम्मेलन बैठक

आपको बता दें कि खजुराहों में आज से जी 20 सम्मेलन का आयोजन शुरू किया गया है। यह सम्मेलन 25 फरवरी तक चलेगा। बैठक में कई देशों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी खजुराहो कब आएंगे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article