छत्तीसगढ़ को मिली नई सौगात: प्रदेश में खुलेंगे 4 नए केंद्रीय विद्यालय, सीएम ने बताया इन जिलों में होगी शुरुआत

Chhattisgarh KV and Navodaya Vidhyalaya: केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को एक और सौगात मिली है। बता दें शुक्रवार को पीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार नए

Chhattisgarh KV and Navodaya Vidhyalaya

Chhattisgarh KV and Navodaya Vidhyalaya

Chhattisgarh KV and Navodaya Vidhyalaya: केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को एक और सौगात मिली है। बता दें शुक्रवार को पीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। केंद्र के इस फैसले पर सीएम विष्णुदेव साय ने ख़ुशी जाहिर की है।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जानकारी  

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में चार नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र द्वारा स्वीकृत 4 केंद्रीय विद्यालय मुंगेली, बेमतरा, सूरजपुर और जांजगीर-चांपा जिले के हसौद में प्रारंभ होंगे।

विद्यार्थियों को मिलेगी उच्चस्तरीय शिक्षा 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय अपनी अभिनव शिक्षण पद्धति और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं।

इन विद्यालयों की स्थापना से राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी है, जिनमें से चार विद्यालय छत्तीसगढ़ को आवंटित किए गए हैं।

बुधवार को मिली थी आवास के लिए मंजूरी 

बुधवार को केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 15 हजार नए आवासों के प्रस्ताव को मंजूरी दी। राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दूसरे चरण के लिए सर्वेक्षण जारी है, जिसके तहत 15 हजार लोगों को आवास स्वीकृत किए गए हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार प्रदेश के हर गरीब का पक्का मकान बनाने के सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

देश भर में खुलेंगे नए विद्यालय 

केंद्र सरकार ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) और 28 नवोदय विद्यालय (एनवी) खोलने पर मुहर लगा दी है। ये नए नवोदय विद्यालय उन जिलों में स्थापित किए जाएंगे। यह निर्णय शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नए केंद्रीय विद्यालयों से 82,560 छात्रों और नवोदय विद्यालयों से 15,680 छात्रों को लाभ मिलेगा।

मध्य प्रदेश में 11, आंध्र प्रदेश में 8, उत्तर प्रदेश में 5 और छत्तीसगढ़ में 4 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 8, तेलंगाना में 7 और असम में 6 नवोदय विद्यालय स्थापित होंगे।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में हो सकती है बारिश: सिनोप्टिक सिस्टम की एक्टिविटी से प्रदेश में घने कोहरा के साथ दिन भर छाए रहेंगे बादल

छत्तीसगढ़ PM आवास योजना में बड़ा अपडेट: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के परिवारों को मिलेगा घर, केंद्र ने दी स्वीकृति

छत्तीसगढ़ में ज्यादातर नक्सली प्रभावी क्षेत्र हैं. इन नक्सलियों के परिवार वालों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के परिवार को आवास प्रदान किए जाएंगे.

publive-image

छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने वाले और नक्सल प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 15,000 आवासों की स्वीकृति दी है.

इस योजना के तहत मिलने वाले 15,000 घर सिर्फ मकान नहीं बल्कि सम्मान सुरक्षा का प्रतीक बनेंगे. हमारी सरकार इस योजना को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ लागू करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम प्रदेश में विकास और शांति की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी प्रयास है. पढ़ें पूरी खबर...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article