हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को आएंगे बिलासपुर
- जिले के मोहभठ्ठा में विशाल सभा को करेंगे संबोधित
- मुख्यमंत्री के सचिव ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बोदरी तहसील स्थित ग्राम मोहभठ्ठा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानन्द ने सभास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वन विभाग में कार्रवाई: विधानसभा में गलत जानकारी देने पर 5 निलंबित, वन मंत्री ने दिया ये निर्देश

पूरे छत्तीसगढ़ से लोग होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय है, जिसमें बिलासपुर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ से लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आम जनता की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।
सभा स्थल पर 55 एकड़ का विशाल क्षेत्र तैयार किया जा रहा है। यहां तीन हेलीपेड और नौ पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जा रही है। सचिव दयानन्द ने मुख्य मंच, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों और अतिथियों की बैठक व्यवस्था का भी जायजा लिया।

छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं पीएम
पार्किंग स्थलों में पर्याप्त जनसुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही, सभा में भाग लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के सचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। इसलिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: CG के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी: रायपुर स्टेडियम में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच, इस दिन मुकाबला