Advertisment

PM मोदी का छत्तीसगढ़ का दौरा आज: राज्य को देंगे 33,700 करोड़ रुपये की सौगात, इन परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास

PM Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, जहां वे 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जानें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल और प्रमुख परियोजनाओं की जानकारी। pm modi cg visit chhattisgarh development projects 2025

author-image
Shashank Kumar
pm modi cg visit chhattisgarh development projects 2025

pm modi cg visit chhattisgarh development projects 2025

PM Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वे विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा (PM Modi CG Visit) है। इस यात्रा के तहत, प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनका यह कार्यक्रम बिलासपुर जिले के मोहभट्टा गांव में आयोजित होगा, जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

[caption id="attachment_785836" align="alignnone" width="1085"]pm modi during LokSabha Election 2024 cg visit लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान PM Modi का छत्तीसगढ़ दौरा[/caption]

PM मोदी का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

  • प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विमान से दोपहर 2:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • रायपुर एयरपोर्ट से 2:35 बजे हेलिकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर के मोहभट्टा के लिए जाएंगे
  • दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक विभिन्न परियोजनाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
  • शाम 4:45 बजे मोहभट्ठा हेलीपैड से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
  • शाम 5:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • शाम 5:30 बजे वायुसेना के विमान से रायपुर माना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Advertisment

[caption id="attachment_785827" align="alignnone" width="1010"]PM Modi CG Visit SCHEDULE PM Modi CG Visit SCHEDULE[/caption]

बिजली परियोजनाओं की आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई अहम परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे:

  • एनटीपीसी सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- III (1×800MW): 9,790 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाली यह पिट-हेड परियोजना उच्च दक्षता वाली अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित होगी।
  • सीएसपीजीसीएल की पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660MW): 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली यह परियोजना छत्तीसगढ़ के बिजली उत्पादन को बढ़ावा देगी।
  • पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस): 560 करोड़ रुपये की लागत से तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण।
Advertisment

तेल और गैस क्षेत्र में बड़े कदम

भारत के कार्बन न्यूट्रल लक्ष्य के तहत, प्रधानमंत्री इन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे:

  • सिटी गैस वितरण (CGD) परियोजना: कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में 1,285 करोड़ रुपये की लागत से 200 किमी हाई-प्रेशर पाइपलाइन और 800 किमी एमडीपीई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
  • विशाखापट्टनम-रायपुर पाइपलाइन (VRPL) परियोजना: 2,210 करोड़ रुपये की लागत से 540 किमी लंबी बहुउत्पाद पाइपलाइन विकसित की जाएगी।

[caption id="attachment_785834" align="alignnone" width="1085"]PM Modi CG Visit PM Modi CG Visit[/caption]

Advertisment

रेलवे क्षेत्र में नई सौगातें

प्रधानमंत्री मोदी रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए इन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे:

  • 108 किमी लंबाई की सात रेलवे परियोजनाएं।
  • 2,690 करोड़ रुपये की लागत से 111 किमी लंबी तीन रेलवे परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण।
  • अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी।
  • छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण का राष्ट्र को समर्पण।

[caption id="attachment_785835" align="alignnone" width="1125"]PM Modi CG Visit CM VISHNU DEO SAI PM Modi CG Visit CM Vishnu Deo Sai[/caption]

सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार

प्रधानमंत्री इन सड़क परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे:

  • एनएच-930 (37 किमी) के झलमला-शेरपार खंड का उन्नयन।
  • एनएच-43 (75 किमी) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड का 2-लेन में उन्नयन।
  • एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड का उन्नयन।

ये भी पढ़ें:  CBI Raid: पूर्व CM भूपेश बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर फिर पहुंची CBI, 4 अधिकारियों की टीम ने कई अहम दस्तावेज किए जब्त

शिक्षा और आवास क्षेत्र में सुधार

शिक्षा और आवास योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूलों का उद्घाटन करेंगे और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) की स्थापना करेंगे। पीएम श्री स्कूल अच्छी तरह से संरचित बुनियादी ढांचे, स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में मदद करेंगे। 

वहीं रायपुर में वीएसके विभिन्न शिक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और डेटा विश्लेषण को सक्षम करेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा, जिसमें प्रधानमंत्री खुद ही कुछ लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे।

छत्तीसगढ़ को समर्पित होंगे बड़े प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा (PM Modi CG Visit) छत्तीसगढ़ के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास को नई दिशा देगा। 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की इन परियोजनाओं से राज्य की बिजली, रेल, सड़क, गैस और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इससे राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  Bilaspur High Court: 20 साल पुराने हत्याकांड में सात नक्सलियों को आजीवन कारावास, जानें पूरा मामला

pm modi latest news pm modi news today पीएम मोदी समाचार pm modi cg visit PM Modi Bilaspur Narendra Modi Chhattisgarh Visit छत्तीसगढ़ विकास परियोजनाएं Chhattisgarh Railway Projects छत्तीसगढ़ बिजली परियोजना Modi Visit to Bilaspur Chhattisgarh Infrastructure Projects Chhattisgarh Road Projects पीएम मोदी छत्तीसगढ़ योजना NTPC Sipat Super Thermal Project CGD Project Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें