Advertisment

Modi Cabinet Meeting: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग, 6405 करोड़ के दो रेलवे प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में दो रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Modi Cabinet Meeting

Modi Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में रेलवे से जुड़े दो अहम प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी गई।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि इस फैसले के तहत झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में दो मल्टीट्रैकिंग (डबल लाइनिंग) प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली है।

कौन-कौन से रेलवे रूट होंगे शामिल?

  1. कोडरमा-बरकाकाना सेक्शन (133 किलोमीटर) – यह झारखंड में आता है।
  2. बल्लारी-चिकजाजुर सेक्शन (185 किलोमीटर) – यह कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से जुड़ा है।

दोनों रूट्स पर अब सिंगल लाइन की जगह डबल लाइन बिछाई जाएगी जिससे ट्रेनों की आवाजाही और माल परिवहन में तेजी आएगी।

Advertisment

कुल खर्च कितना होगा?

इन दोनों रेलवे प्रोजेक्ट्स की कुल लागत ₹6,405 करोड़ आंकी गई है।

यह कदम रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने, यातायात की सुविधा बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

प्रोजेक्ट नामकुल दूरीअनुमानित समय सीमास्टेटस
कोडरमा - बरकाकाना (Jharkhand)133 किमी4 साल (2025-2029)प्रस्ताव को मंजूरी मिली
बल्लारी - चिकजाजुर (Karnataka + AP)185 किमी5 साल (2025-2030)जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू

रोजगार की संभावनाएं

इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूपों में हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे:

Advertisment

1. प्रत्यक्ष रोजगार:

  • इंजीनियरिंग स्टाफ (Civil, Electrical, Mechanical)

  • साइट सुपरवाइजर, टनल और ट्रैक तकनीशियन

  • निर्माण श्रमिक

2. अप्रत्यक्ष रोजगार:

  • स्थानीय लेबर, ट्रांसपोर्टर, सप्लायर्स

  • किराना, हॉस्पिटैलिटी, छोटे व्यवसायों को भी बढ़ावा

पर्यावरण पर प्रभाव

  • प्रोजेक्ट्स को ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंडों के अनुरूप विकसित किया जाएगा

  • इलेक्ट्रिफिकेशन से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी

Advertisment

Train Ticket Waiting List: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब 4 की जगह 24 घंटे पहले जारी होगा कन्फर्म सीट वाला चार्ट

Train Ticket Waiting List

Indian Railways Passenger Chart: भारतीय रेलवे अब यात्रियों की चिंता कम करने के लिए बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अभी तक पैसेंजर चार्ट ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले ही जारी किया जाता था। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

cabinet meeting cabinet meeting today modi cabinet meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें