साल की पहली केंद्रीय कैबिनेट बैठक किसानों को समर्पित: खाद के रेट और फसल बीमा पर किए ये ऐलान

PM Modi Cabinet Decision: साल की पहली केंद्रीय कैबिनेट बैठक किसानों को समर्पित: खाद के रेट और फसल बीमा पर किए ये ऐलान

साल की पहली केंद्रीय कैबिनेट बैठक किसानों को समर्पित: खाद के रेट और फसल बीमा पर किए ये ऐलान

PM Modi Cabinet Decision: केंद्र सरकार की बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही,खाद पर दी जाने वाली सब्सिडी जारी रखने का भी निर्णय लिया है। किसानों को अब डीएपी खाद की 50 किलो की बोरी 1350 रुपये में ही मिलेगी।

DAP पर केंद्र ने सब्सिडी का ऐलान किया

https://twitter.com/narendramodi/status/1874411410144526694

कैबिनेट ने डीएपी खाद (DAP Rate) बनाने वाली कंपनियों को 3850 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान भी किया है। फसल बीमा योजना के तहत आवंटन को बढ़ाकर 69516 करोड़ रुपये कर दिया गया है, और फसल बीमा (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) न लेने पर कोई पेनल्टी नहीं होगी। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र में नवाचार और प्रौद्योगिकी के विस्तार के लिए 824.77 करोड़ रुपये के बजट आवंटित करने का भी निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया। यह भी बताया कि वैश्विक बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक कारणों की वजह से डीएपी खाद की वैश्विक कीमतों में परिवर्तन हो रहा है।

सस्ती दरों पर मिलेगा फसल बीमा

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फसल बीमा योजना को किसानों के लिए और अधिक लाभकारी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस योजना को सरल और आकर्षक बनाने के लिए इसके नियमों और कानूनों में संशोधन किया जाएगा, ताकि सस्ती दरों पर और आसान शर्तों के तहत किसानों के लिए फसलों का बीमा संभव हो सके।

साल की पहली कैबिनेट बैठक किसानों को समर्पित

https://twitter.com/ANI/status/1874397500876222511

मोदी कैबिनेट ने नवाचार और प्रौद्योगिकी के लिए फंड बनाने को भी मंजूरी दे दी है, जिसके तहत 824.77 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस बैठक में मौसम जानकारी से संबंधित परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं के तहत, ब्लॉक स्तर पर ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम और पंचायत स्तर पर ऑटोमेटिक रेन गेज स्थापित किए जाएंगे, ताकि मौसम सूचना और नेटवर्क डेटा प्रणाली को बेहतर बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : MP BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज, Naorottam Mishra के Delhi दौरे से बढ़ी सियासी हलचल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article