PM Modi Bill Gates Interview: दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट के के फाउंडर बिल गेट्स से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाक़ात कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्वास्थ, क्लाइमेट जैसे कई विषयों पर चर्चा की है.
पीएम मोदी ने इस मुलाक़ात का वीडियो भी जारी किया है. इतना ही नहीं PM ने बिल गेट्स से भारत में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन, सभ्यता और मेड इन इंडिया जैसी उपलब्धियों पर बात की है.
तोहफे में दिया “Vocal For Local” हैंपर
प्रधानमंत्री ने बिल गेट्स को मुलाक़ात के दौरान “Vocal For Local” हैंपर तोहफे में दिया है. इस हैंपर में भारत के अलग-अलग राज्यों के प्रोडक्ट्स थे.इन प्रोडक्ट्स में हले पोषण की किताबें, मछुआरों द्वारा बनाई गई मोती, तमिलनाडु का फेमस टेराकोटा आर्ट शामिल है.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बिल गेट्स से भारत में हो रहे टेक्नोलॉजी विकास के बारे में ख़ास बातचीत की है. उन्होंने बिल गेट्स को अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में भी बताया. देश में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, कृषि को आधुनिक बनाने के बारे में बताया.
भारत में बच्चे आई और AI दोनों बोलते हैं: PM
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व के बारे में बातचीत करते हुए कहा, "…AI का महत्व बहुत है और मैं तो कभी-कभी मजाक में कहता हूं कि हमारे यहां, भारत के बहुत से राज्यों में 'माँ' को आई भी बोलते हैं। अब मैं कहता हूं कि जब… pic.twitter.com/ZrRo55DZEK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
बिल गेट्स के साथ एक साक्षात्कार के दौरान, पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का जिम्मेदारी से उपयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस पर शॉर्टकट या व्यक्तिगत आलस्य के रूप में भरोसा नहीं करने को कहा.
उन्होंने एआई से आगे निकलने और चैटजीपीटी जैसे उन्नत मॉडल के साथ कम्पटीशन करने की इच्छा व्यक्त की। मोदी ने भारत के कुछ राज्यों में माताओं और एआई दोनों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द “आई” की तुलना करते हुए कहा कि भारत में बच्चे आई और AI दोनों बोलते हैं”.
उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन में विशेष रूप से भाषा व्याख्या के लिए एआई के बड़े पैमाने पर उपयोग का उल्लेख किया.
‘डिजिटल इन्फ्रस्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान’
#WATCH दिल्ली: बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए PM मोदी ने कहा, "जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड की बात सुनता था तो सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अपने आप में एक बड़ी जरूरत है…महिलाएं तुरंत नई तकनीक को अपनाती हैं…मैंने 'नमो… pic.twitter.com/gunIYNxygM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें जनता के लिए अच्छे ऑनलाइन सिस्टम की जरूरत है. गेट्स ने कहा कि भारत इसमें अग्रणी है. जलवायु परिवर्तन के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा कि हमें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों के बजाय स्वच्छ ऊर्जा और सामग्रियों के उपयोग पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि हमें केवल बिजली और इस्पात जैसी चीजों को देखने के बजाय प्रगति को मापने के लिए “हरित जीडीपी” और “हरित रोजगार” जैसे शब्दों का उपयोग करना चाहिए.