/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-Bihar-UP-Visit.webp)
PM Modi Bihar-UP Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरे का आज दूसरा दिन था। पीएम मोदी रोहतास के बिक्रमगंज (काराकाट) पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ओपन जीप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच तक पहुंचे। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी कह कर संबोधित किया। इसके बाद जब सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बैठे तो उन्होंने कई बार हाथ जोड़े।
बिहार के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर में 47,573 करोड़ रुपये की 15 मेगा योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये दौरे आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
ब्रह्मोस का नया पता, यूपी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जैसे कानपुर में पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हैं, वैसी 7 फैक्ट्रियों को हमने आधुनिक बना दिया है। एक समय जहां से पारंपरिक उद्योग पलायन कर रहे थे, वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं। यहां पास ही अमेठी में एके 57 का निर्माण किया जा रहा है। ब्रह्मोस का नया पता उत्तर प्रदेश है। यहां बड़े पैमाने पर निवेश आएगा और युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे।
3:35 PM
Operation Sindoor अभी खत्म नहीं हुआ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने यूपी में कहा- हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने अंदर जाकर तबाह कर दिए और हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। सेना के इस शौर्य को सैल्यूट करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था वो किसी धोखे में ना रहे। यह ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है।
3:30 PM
सारा देश और सरकार आपके साथ- पीएम मोदी
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरा देश और सरकार हमारे साथ खड़ी है। उन्होंने हमें संवेदनाएं व्यक्त कीं... प्रधानमंत्री मोदी बहुत दुखी थे... उन्होंने मुझसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछा... पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है... उन्होंने हमसे दोबारा मिलने का आश्वासन भी दिया..."
https://twitter.com/ANI/status/1928386692433711354
3:25 PM
"Operation Sindoor के बाद पीएम का यूपी में पहली बार आगमन"
सीएम योगी आदि्त्यनाथ ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में पहली बार पीएम का आगमन हुआ है। पीएम मोदी का गंगा की धरा कानपुर में स्वागत करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम को दुनिया मान रही है। न्यू डिफेंस पालिसी से दुश्मन के डिफेंस सिस्टम को नष्ट किया गया, ये पीएम के द्वारा मेड इन इंडिया कार्यक्रम की वजह से संभव हो पाया। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के चलते ही ऐसा संभव हो पाया है। इन योजनाओं के माध्यम से विकास की गति को बढ़ावा मिल रहा है। मेट्रो का आप ए शुभारम्भ किया था, मोतीझील तक आईआईटी से उसके सेकंड फेज का शुभारंभ आज होने जा रहा है, आपका हृदय से आभार।’
3:15 PM
'ऑपरेशन सिंदूर' न्याय और संकल्प का प्रतीक- सीएम योगी
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' न्याय और संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने अद्भुत पराक्रम दिखाया है, और दुनिया ने भारत की वीरता का प्रत्यक्ष प्रमाण देखा है।
2:45 PM
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिजनों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी कानपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार वालों से मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले, तो उनकी पत्नी ईशान्या की आंखों में आंसू देखकर वह खुद भी भावुक हो उठे। गौरतलब है कि शुभम द्विवेदी की जान पहलगाम में हुए आतंकी हमले में गई थी।
2:00 PM
वैभव सूर्यवंशी से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा कि उन्हें वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मिलने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैभव की क्रिकेट प्रतिभा की देशभर में सराहना हो रही है और उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
https://twitter.com/narendramodi/status/1928365755839476062
12:30 PM
PM Modi Bihar-UP Visit Live: आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी, न थमी- PM Modi
पीए मोदी ने कहा, "मैं आज बिहार की धरती से फिर दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की जो ताकत दुश्मन ने देखी है लेकिन दुश्मन समझ ले कि ये तो हमारे सर्कर का केवल एक ही तीर है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी है, न थमी है। आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा।
12:00 PM
आतंक के सरगनाओं और उनके ठिकानों को खत्म किया
काराकाट की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार के स्नेह को मैं दिल से मान देता हूं। खासकर माताओं और बहनों को मेरा विशेष नमस्कार। जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब मैंने स्पष्ट कह दिया था कि आतंक के सरगनाओं और उनके ठिकानों को खत्म कर दिया जाएगा। बिहार की इसी धरती से मैंने वादा किया था कि उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते। आज जब मैं दोबारा बिहार आया हूं, तो उस वचन को निभाने के बाद आया हूं। हमारी सेना ने आतंकियों के अड्डों को तबाह कर खंडहर बना दिया है।"
11:45 AM
सासाराम के नाम में ही "राम"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि उन्हें बिहार को विकास की नई रफ्तार देने का अवसर मिला है, जो उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने रैली में मौजूद जनता, खासकर महिलाओं की भारी भागीदारी और प्रेम के लिए आभार जताया।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सासाराम के नाम में ही 'राम' जुड़ा है और भगवान श्रीराम की परंपरा है कि वो अपने वचन को हर हाल में निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और निर्दोष लोगों की जान गई थी, तब वे बिहार आए थे और यहीं से देश को भरोसा दिलाया था कि आतंकी साजिशकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाएगा। आज, जब वे फिर बिहार लौटे हैं, तो वह वादा पूरा करके आए हैं।
11:00 AM
यूपी में 15 बड़ी विकास योजनाओं का करेगें उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार से सीधा कानपुर दौरे पर जाएंगे। यहां वे 47,573 करोड़ रुपये से ज्यादा की 15 बड़ी विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह आयोजन सिर्फ कानपुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय लिहाज से अहम माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। पीएम मोदी इस दौरान कानपुर मेट्रो के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक के नए भूमिगत सेक्शन का उद्घाटन भी करेंगे।
10:40 AM
बिक्रमगंज पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना से रोहतास जिले के बिक्रमगंज पहुंच चुके हैं। वहां उन्होंने एक ओपन जीप में सवार होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मंच तक का सफर तय किया। जनसभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। बिक्रमगंज से पीएम मोदी करीब 48,500 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
यह दौरा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अहम माना जा रहा है। बिक्रमगंज की यह रैली शाहाबाद क्षेत्र की 22 विधानसभा सीटों को साधने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। इन सीटों में कैमूर, रोहतास, बक्सर और भोजपुर जैसे जिले शामिल हैं, जहां पिछले चुनावों में एनडीए को हार का सामना करना पड़ा था।
इन चार जिलों से बड़ी संख्या में लोगों को पीएम की इस रैली में शामिल होने के लिए लाया गया है। इससे पहले गुरुवार शाम प्रधानमंत्री पटना पहुंचे थे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और बीजेपी कार्यालय तक रोड शो किया। बाद में पार्टी मुख्यालय में नेताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की और उन्हें जीत के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
India-Pakistan Tensions: PM शहबाज शरीफ का बड़ा कबूलनामा, फजर की नमाज के बाद पाकिस्तान का भारत पर अटैक का था प्लान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/znkh2Kjj-New-Project-2.webp)
India-Pakistan Tensions: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को उस रात की घटना को याद किया जब भारत ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों और एयरबेसों पर हमला किया था। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us