PM Modi Bhopal: PM मोदी जनजातीय समुदाय को देंगे सौगात,'राशन और पानी आपके द्वार' समेत 14 योजनाएं है शमिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी PM Modi Bhopal  समाज को बड़ी सौगात tribal pride day program देने जा रहे हैं। 15 नवंबर को जनजातीय सम्मेलन के मंच से PM 14 बड़ी योजनाएं आदिवासियों को समर्पित करेंगे।

PM Modi Bhopal: PM मोदी जनजातीय समुदाय को देंगे सौगात,'राशन  और पानी आपके द्वार' समेत 14 योजनाएं है शमिल

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी PM Modi Bhopal  समाज को बड़ी सौगात tribal pride day program देने जा रहे हैं। 15 नवंबर को जनजातीय सम्मेलन के मंच से PM 14 बड़ी योजनाएं आदिवासियों को समर्पित करेंगे। 'राशन और पानी आपको द्वार' समेत सीएम शिवराज की 14 योजनाओं से प्रदेश के 89 जनजातीय बाहुल्य विकासखंडों को लाभ मिलेगा, इनमें घर-घर पेयजल पहुंचाने के लिए नल-जल योजना भी शामिल है।

'राशन आपके द्वार' योजना
प्रदेश की डेढ़ करोड़ आबादी को शिक्षा से लेकर रोजगार, स्वरोजगार, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने योजनाएं बनाई हैं... इनमें प्रमुख रूप से 'राशन आपके द्वार' योजना है, जिससे राशन के लिए आदिवासियों को लाईन में नहीं लगना पड़ेगा। योजना के जरिए राशन उनके घर पहुंचाया जाएगा वहीं सरकार ने इसे रोजगार से भी जोड़ा है। सरकार राशन पहुंचाने वाले जनजातीय युवाओं को हर महीने 26 हजार रुपए दिए जाएंगे।

आदिवासियों के लिए प्रमुख योजनाएं

  • राशन आपके द्वार योजना 89 आदिवासी ब्लॉक में शुरु होगी
  • सिकेल सेल एनीमिया बीमारी से निजात पाने के लिए मिशन शुरु होगा
  • छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह होगा
  • मध्य प्रदेश औषधीय पादप बोर्ड का गठन होगा
  • देवारण्य औषधीय पादप बोर्ड का गठन होगा
  • सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार आदिवासी समाज को दिया जाएगा
  • आदिवासी स्टूडेंट्स के लिए NEET, JEE मेंस की परीक्षाओं को लेकर स्मार्ट क्लासेस शुरु होंगी
  • हर गांव में 4 व्यक्तियों को ग्रामीण इंजीनियर के रूप में ट्रेनिंग दी जाएगी
  • आदिवासी युवाओं को पुलिस और सेना में भर्ती के लिए ट्रेनिंग
  • जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में नल कनेक्शन
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article