PM Modi Avika Rao : पीएम मोदी दुनिया के सबसे Coolest Person ! 10 साल की अविका ने कह दी तारीफ में बात

हाल ही में 10 साल की अविका राव ने भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर दी तो वहीं पर अविका को यह मुलाकात इतनी पसंद आई कि उन्होंने पीएम मोदी को अपना 'आजोबा' (मराठी में दादा जी) बना लिया।

PM Modi Avika Rao : पीएम मोदी दुनिया के सबसे Coolest Person ! 10 साल की अविका ने कह दी तारीफ में बात
PM Modi Avika Rao :  इन दिनों गूगल पर एक खबर ट्रेंड कर रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र बच्चों के भी चहेते बन गए है जहां पर हाल ही में 10 साल की अविका राव ने भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर दी तो वहीं पर अविका को यह मुलाकात इतनी पसंद आई कि उन्होंने पीएम मोदी को अपना 'आजोबा' (मराठी में दादा जी) बना लिया। साथ ही उन्हें पीएम मोदी दुनिया के सबसे Coolest Person भी कहा।
जाने कौन है अविका राव
आपको 10 साल की अविका राव के बारे में बताए तो, वे दो बार से भाजपा सांसद पूनम महाजन की बेटी हैं। वह सोमवार को अपने पिता, मां, भाई और दादी के साथ प्रधानमंत्री आवास पहुंची और पीएम मोदी से मुलाकात की। बता दें, पूनम महाजन भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं। अविका ने प्रधानमंत्री मोदी को इस मुलाकात के दौरान तोहफा देने के लिए अपने हाथों से कार्ड बनाया। इस कार्ड में उन्होंने पीएम मोदी के लिए खास संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को 'आजोबा' कहकर संबोधित किया और आशीर्वाद मांगा। इस बीच पीएम मोदी ने अविका से भी नाम का अर्थ पूछ लिया, जिस पर परिजनों ने बताया कि अविका का मतलब 'सूर्योदय' है। हालांकि, हर किसी को आश्चर्य तब हुआ, जब पीएम मोदी ने कहा, यह नाम गुजरात में अंबाजी मंदिर में देवी अम्बाजी का नाम पर है। इस पर अविका ने तुरंत कहा कि वह अपने परिवार के साथ जल्द ही मंदिर जाएंगी। इस दौरान अविका ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी ली।
प्रधानमंत्री ने अविका से की कई सारी बातें
जबा पीएम मोदी ने अविका से कई सारी बातें की जिसमें अविका और उसके भाई से घुड़सवारी के अनुभव के बारे में पूछा और भाई-बहन के झगड़े को लेकर भी मजाक किया। अविका ने बताया कि भाई उसका खाना खा जाता है, यह सुनते ही पीएम मोदी ठहाका लगाकर हंस पड़े।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article