/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/modi-3-1.jpg)
Image Source: Twitter@BJP
PM Modi Appeal to Farmers: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन (Farmers Protest Against Farm Laws) का आज 16वां दिन है। किसानों ने आज से अपने आंदोलन को और भी तेज करने का अल्टीमेटम दिया है। किसान नेताओँ ने पूरे देश में अब रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन शुरु करने का ऐलान किया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर किसानों से खास अपील की है।
पीएम मोदी ने की ये अपील
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किसान आंदोलन को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो शेयर किया है। पीएम ने लोगों से उन्हें सुनने की अपील की है। पीएम मोदी ने लिखा, ‘मंत्रिमंडल के मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने नए कृषि कानूनों और किसानों की मांगों को लेकर विस्तार से बात की है। इसे जरूर सुनें’।
गौरतलब है कि, किसान केंद्र सरकार से लगातार नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार किसानों से बार कर कानूनों में संशोधन करने पर जोर दे रही है। हालांकि किसानों और सरकार के बीच पांच राउंड वार्ता हुआ लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। गृह मंत्री अमित शाह के साथ किसानों की मुलाकात विफल रही, लिखित प्रस्ताव पर किसान नहीं माने, जिसके बाद गुरुवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विस्तार से सरकार का पक्ष रखा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलमंत्री पीयूष गोयल ने द्वारा कृषि कानूनों को लेकर मीडिया के सामने रखे गए सरकार के पक्ष का वीडियो पीएम ने ट्वीट किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us