देर से पहुंचने पर PM Modi ने मांगी माफी, 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा के चलते देर से निकले थे...

Bhopal: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सबसे पहले मैं यहां देरी से आने के लिए क्षमा चाहता हूं। देरी इसलिए हुई क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो मेरे दिमाग में एक बात आई कि आज 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा है और उसका समय मेरे राजभवन से निकलने के समय से टकरा रहा था और इस वजह से यह संभावना थी कि अगर सुरक्षा कारणों से सड़कें बंद हो गईं तो विद्यार्थियों को परीक्षा देने जाने में दिक्कत हो सकती है और इस दिक्कत से बचने के लिए मैंने सोचा कि सभी विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद ही मैं राजभवन से निकलूंगा। इस वजह से मेरा निकलना 15-20 मिनट देरी से हुआ। आपकी असुविधा के लिए मैं एक बार फिर आप सभी से क्षमा चाहता हूं।" #pmmodi #appologize #boardexam #rajbhavan #gis2025 #globalinvestorssummit #GIS #industrialists #investment #investmp #breakingnews #inaugration

जाने क्यों विद्यार्थियों के लिए समिट में देर से पहुंचे PM Modi...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article