कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election 2021) में आज रविवार को ब्लॉकबस्टर मुकाबला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पश्चिम बंगाल (west bengal) में बड़ी रैलियां करेंगे। पीएम मोदी जहां कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में चुनावी बिगुल बजाएंगे, वहीं सीएम ममता बनर्जी सिलीगुड़ी और दार्जीलिंग में सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर महिलाओं के साथ रोड शो करेंगी। आज बंगाल में दोनों की टक्कर देखने को मिलेगी।
Prime Minister Narendra Modi to address a public rally at Brigade Parade Ground in Kolkata today pic.twitter.com/45TZyJPEhk
— ANI (@ANI) March 7, 2021
भागवत ने की थी मुंबई में मिथुन से मुलाकात
मिथुन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तभी शुरू हो गई थीं, जब पिछले महीने संघ प्रमुख मोहन भागवत उनके मुंबई स्थित घर पर मुलाकात करने पहुंचे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती अक्टूबर 2019 में नागपुर गए थे। इस दौरान उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी और उन्हें घर आने का न्योता दिया था।
सिलीगुड़ी में सीएम ममता बनर्जी का रोड शोवहीं सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee Roadshow) सिलेंडर के बढ़ते दामों के खिलाफ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और दार्जीलिंग में मार्च करेंगी। सीएम ममता बनर्जी की पदयात्रा में आज 60 से 70 हजार महिलाओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
West Bengal: Chief Minister Mamata Banerjee will hold 'Padyatra' against the LPG price hike in Siliguri today pic.twitter.com/DBWCM6bcsw
— ANI (@ANI) March 7, 2021
बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।