PM Modi: 340 किमी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनकर हुआ तैयार, मोदी इस दिन करेंगे लोकार्पण..

PM Modi: 340 किमी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनकर हुआ तैयार, मोदी इस दिन करेंगे लोकार्पण.. PM Modi: 340 km Purvanchal Expressway is ready, Modi will inaugurate on this day..

PM Modi: पीएम ने वाराणसी में बाढ़ से पैदा हुई स्थिति का लिया जायजा, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। 2018 में मोदी ने ही आजमगढ़ में इसका शिलान्यास किया था। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से इस कार्यक्रम के बारे में आधिकारिक पत्र प्राप्त होना अभी बाकी है।

बहरहाल, उनके सम्भावित आगमन के मद्देनजर एयर मार्शल आर. जे. डकवर्थ एवं अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर कविन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को निरीक्षण किया। गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के साथ सम्भावित कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड एवं अन्य मार्गों के सम्बन्ध में सुरक्षा-व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर गहनता एवं सूक्ष्मता से निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।

लखनऊ से आजमगढ़ और मऊ होते हुए गाजीपुर तक 340.824 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच की दूरी कम हो जाएगी, वहीं व्यापार और अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article