PM Modi: राज्य को मिलने जा रही 11 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

PM Modi: राज्य को मिलने जा रही 11 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन PM Modi: 11 new medical colleges going to the state, PM Modi will inaugurate

PM Modi: राज्य को मिलने जा रही 11 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में 11 नये सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बुधवार को उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।

पीएमओ ने एक बयान में कहा कि नये मेडिकल कॉलेज लगभग 4,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाए जा रहे हैं, जिनमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं। उसने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।

जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं उनमें विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी हैं। पीएमओ ने कहा कि सीआईसीटी के नये परिसर के लिए पूरी तरह से धन केंद्र सरकार ने मुहैया कराया है और इसकी लागत 24 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article