हाइलाइट्स
-
गर्भवती महिलाओं को सहायता दे रही सरकार
-
खाते में आती है 5 हजार रुपए की राशि
-
पीएम मातृ वंदन योजना से महिलाओं को फायदा
PM Matru Vandana Yojana: देश में सरकार गर्भवती महिलाओं को 5 हजार रुपए की राशि दे रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में गर्भवती महिला के बैंक अकाउंट में सरकार सीधे 5 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करती है। हम आपको बता रहे हैं कि आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकती हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहायता
केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की गर्भवती महिलाओं को सहायता दे रही है। अमूमन देखने में आता है कि गर्भवती होने के बाद भी कई महिलाएं मजदूरी करने जाती हैं। 5 हजार रुपए से उन्हें अपने और गर्भ में पल रहे बच्चे की देखभाल में मदद मिलेगी। इस योजना का मकसद मजदूरी करने वाली गर्भवतियों को सहायता देकर आराम पहुंचाना है। इससे उन्हें मजदूरी नहीं करनी पड़ती और वे घर में आराम कर सकती हैं।
कब शुरू हुई थी योजना
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना 1 जनवरी 2017 में केंद्र सरकार ने शुरू की थी। ये योजना उन महिलाओं के लिए है जिन्हें गर्भवती होने की वजह से मजदूरी का नुकसान उठाना पड़ता है। 5 हजार रुपए की राशि का इस्तेमाल महिलाएं अपने पोषण की दैनिक जरूरत पूरी करने के लिए कर सकती हैं।
पीएम मातृ वंदन योजना के लिए पात्रता
गर्भवती महिला की उम्र 19 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
रजिस्ट्रेशन कराते वक्त महिला का गर्भवती होना जरूरी है।
PM मातृत्व वंदना योजना का फायदा सिर्फ एक बार पहले बच्चे के जन्म पर ही मिलता है।
सरकारी महिला कर्मचारियों को छोड़कर सभी महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
5000 रुपए के लिए कैसे होता है आवेदन
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में आप आंगनबाड़ी की आशा से भी आवेदन करा सकती हैं। गर्भवती महिलाओं को 5 हजार रुपए की सहायता राशि 3 किस्तों में उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
3 किस्तों में मिलती है राशि
जब गर्भवती महिला आंगनबाड़ी केंद्र या सरकारी अस्पताल में योजना में रजिस्ट्रेशन कराती है तो उसके अकाउंट में 1 हजार रुपए डाल दिए जाते हैं।
गर्भावस्था के 6 महीने बाद और एक प्रसव पूर्व जांच के बाद महिला के खाते में 2 हजार रुपए डाल दिए जाते हैं।
बच्चे के जन्म के बाद महिला के बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपए डाल दिए जाते हैं।
पीएम मातृ वंदन योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
गर्भवती महिला का आधार कार्ड
गर्भवती महिला के पति का आधार कार्ड
मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड
गर्भवती महिला का खुद का बैंक अकाउंट नंबर
मूल निवासी प्रमाण पत्र
इस तरह ऑनलाइन कर सकती हैं अप्लाई
PMMVY की वेबसाइट पर जाएं।
Citizen Login पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफाई करें।
Data Entry पर क्लिक करके Beneficiary Registration करें।
मांगी गई सभी जानकारी भरें।
पहले बच्चे या दूसरे बच्चे के आवेदन को चुनें।
अपना पूरा नाम डालें।
आधार नंबर, जन्म तारीख, उम्र भरने के बाद कैटेगरी सिलेक्ट करें।
मोबाइल नंबर के साथ आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ दें।
सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें।
आवेदन सफल होने के बाद लॉगिन करके आप स्टेटस चेक कर सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की इस नदी में मिलता है सोना: गांव वाले ऐसे निकाल ले जाते हैं गोल्ड, ये खजाना कहां से आता है, अब भी एक रहस्य