Advertisment

PM Kisan Yojna Kishta : किसानों के लिए खुशखबरी! जल्द मिल सकती है 10 वीं किस्त, फटाफट कर लें ये काम

PM Kisan Yojna Kishta : किसानों के लिए खुशखबरी! जल्द मिल सकती है 10 वीं किस्त, फटाफट कर लें ये काम pm-kisan-yojna-kishta-good-news-for-farmers-10th-installment-may-be-available-soon-do-this-work-quickly

author-image
Preeti Dwivedi
PM Kisan Yojna Kishta : किसानों के लिए खुशखबरी! जल्द मिल सकती है 10 वीं किस्त, फटाफट कर लें ये काम

नई दिल्ली। बहुत ही जल्द उन किसानों का इंतजार PM Kisan Yojna Kishta खत्म होने वाला है जो अभी पीएम किसान योजना की किस्त का इंतजार कर रहे हैं। जी हां। पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना के लाभार्थियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा किसानों की 10 किस्त को लेकर तैयारी कर ली है। साथ ही इसकी तारीख भी तय कर ली गई है।
अगर आप भी इसके लाभार्थियों में शामिल हैं तो फटाफट ये काम कर लें। ताकि समय रहते इसका लाभ उठाया जा सके। इसका लाभ पाने के लिए आपके रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। तो आइए हम आपको बताते हैं क्या है इसका तरीका।

Advertisment

छूटी हुई किस्त मिल सकती है साथ में
जिन किसानों को इस योजना की अंतिम किस्त अभी तक नहीं मिली है। उनको भी पिछले किस्त के साथ जुड़ पैसा मिलेगा। यानी उन किसानों के खाते में 4000 रुपए आएंगे। इसके लिए अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो जल्द कर लें। आपको बस इतना करना है कि पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन करें। यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको रुपये अक्टूबर में 2000 और रुपये की एक और किस्त। 2000 दिसंबर में मिल जाएंगे।

सालाना मिलते हैं 6000 रुपये
पीएम किसान योजना के त​हत इस योजना में रजिस्टर किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। जिसमें यह पैसा सरकार द्वारा सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाता है। अगर आप भी किसान होेकर अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं तो सबसे पहले तो जल्दी से अपना नाम योजना के लिए रजिस्टर्ड करा लें। आइए हम बताते हैं कैसे।
इस वर्ष 10 दिन पहले आ सकती है किस्त
पिछले वर्ष किसानों को दी जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दसवी किश्त 25 दिसंबर तक आई थी। जबकि इस बार इससे 10 दिन पहले यानि 15 दिसंबर तक इसके आने की उम्मीद है। केंद्र द्वारा इस योजना में अब तक भारत में 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया —
— सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा।
— इधर दिख रहेे न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें।
— इस पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा।
— इस पर अपना आधार नंबर डालें।
— इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
— इसमें मांगी गई सभी जानकारी अच्छे से पढ़ने के बाद भर लें। जिसमें आपके राज्य, जिला और ब्लॉक से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी।
— अपना नाम, कैटिगरी, आधार कार्ड की जानकारी, जेंडर, बैंक अकाउंट नंबर देना होगा। जिसमें पैसे ट्रांसफर होने हैं। अकाउंट के अलावा आपको IFSC कोड, अपना स्थाई पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी ध्यान से भरनी होगी।
- इन सबके अलावा आपको अपने खेत का ब्यौरा भी इसमें देना जरूरी होगा। जैसे खसरा नंबर, जमीन का आकार, सर्वे या खाता नंबर आदि।

Advertisment

- इन सभी जानकारियों को भरने के बाद उसे सेव जरूर करें।

— फॉर्म के भरे जाने के बाद सबसे पहले उसे रजिस्ट्रेशन के लिए सबमिट करें।

फोन करके ले सकते हैं मदद
समस्या आने पर किसान पीएम किसान के कस्टमर केयर नंबर हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606 पर फोन कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए ये कागज है जरूरी —
- आपके पास खेती के लिए जो भी जमीन है। सबसे पहले तो उसके कागज आपके पास होने चाहिए।

Advertisment

- आधार कार्ड
— बैंक अकाउंट की डिटेल
— ऐड्रेस प्रूफ
— खेत संबंधी जानकारी
— पासपोर्ट साइज फोटो

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP mp news hindi bansal mp news today business news in hindi business news PM Kisan Pm kisan samman nidhi 2021 PM Kisan Samman Nidhi scheme list mein apna naam kaise check karein PM Kisan Yojna Kishta pm kisan10th instalment status Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana पीएम किसान प्रधानमंत्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें