नई दिल्ली। अगर आप भी पीएम किसान PM Kisan Yojna योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। जी हां दरअसल कई लोग ऐसे हैं जो आज भी पीएम किसान योजना (PM KisanYojana) में ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठतें है। जिसके चलते सरकार की ओर मिलने वाली इस वित्तय सहायता (Financial Benefit) का लाभ उनको नहीं मिल पाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसमें की गयी कुछ गलतियों के बारे में। जिन्हें आपको ध्यान रखना होगा। साथ ही हम आपको बताने जा रहे उनके सुधार (PM Kisan Mistakes) के बारे मेंं।
क्या है पीएम किसान योजना (What is PM KisanYojana) —
आपको बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है। जिसे पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त प्रदान किया जाता है। इतना ही नहीं ये योजना पूरे देशभर में चलती है जो छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में आय के रूप में मदद करती है।
ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी — (Farmers’ mistakes in PM Kisan)
- PM Kisan का आवेदन पत्र ठीक से न भरा जाना।
- आवेदन पत्र में लाभार्थी का नाम ‘अंग्रेजी’ में होना जरूरी है। अगर किसी किसान का नाम ‘हिंदी’ में रजिस्टर्ड है तो उन्हें अगली किस्त आने से पहले अपना नाम संशोधित करवाना होगा।
- उनके बैंक खाते में लाभार्थी का नाम उनके आधार कार्ड के समान होना चाहिए।
- घर का पता हो या अन्य जानकारी, सभी की डिटेल्स में किसी भी तरह की कोई गलती नहीं होनी चाहिए।
- बैंक अकाउंट डिटेल्स सही भरें। नहीं तो आपकी किस्त का पैसा किसी और के अकाउंट में चला जाए।
ऐसे में पड़ती है सुधार की आवश्यकता (Need for PM Kisan Fund Reform 2022) —
इस योजना में सुधार की आवश्यकता तब पड़ती है जब किस्त का पैसा आपके अकाउंट में नहीं आ पाता। तब अहसास होता है कि शायद आवेदन में दी गई जानकारी गलत भर गई हो। इसे सुधारने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल को डेवलप किया गया है। जिस पर जाकर आवेदन पर सुधार किया जा सकता है।
ऐसे सुधारा जा सकता था पीएम किसान योजना फार्म की गलतियों को (How to correct mistakes in PM KisanYojana) —
- PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधार कार्ड की डिटेल एडिट करने का विकल्प चुने।
- लॉगिन की डिटेल भरें। कैप्चा कोड भरकर स्वयं को सबमिट करें।
- लॉग इन करने के बाद यदि अगर आपको अपने नाम में कोई गलती दिखाई दे तो उसे ऑनलाइन ही सुधारा जा सकता है। अगर डिटेल में कोई गलती पाई जाती है तो उसे सुधारा जा सकता है।
ये रहा पीएम किसान का अपडेट व टोल फ्री नंबर (Update and toll free number of PM Kisan) —
यदि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है तो भी आपके पास किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो आप अपनी शिकायत PM Kisan के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कर सकते हैं। इसका हेल्पलाइन नंबर 011 24300606 / 011 23381092 है। इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार तक आप पीएम किसान हेल्प डेस्क से [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
सालाना मिलते हैं 6000 रुपये
पीएम किसान योजना के तहत इस योजना में रजिस्टर किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। जिसमें यह पैसा सरकार द्वारा सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाता है। अगर आप भी किसान होेकर अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं तो सबसे पहले तो जल्दी से अपना नाम योजना के लिए रजिस्टर्ड करा लें। आइए हम बताते हैं कैसे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया —
- सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा।
- इधर दिख रहेे न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें।
- इस पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा।
- इस पर अपना आधार नंबर डालें।
- इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
- इसमें मांगी गई सभी जानकारी अच्छे से पढ़ने के बाद भर लें। जिसमें आपके राज्य, जिला और ब्लॉक से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी।
- अपना नाम, कैटिगरी, आधार कार्ड की जानकारी, जेंडर, बैंक अकाउंट नंबर देना होगा। जिसमें पैसे ट्रांसफर होने हैं। अकाउंट के अलावा आपको IFSC कोड, अपना स्थाई पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी ध्यान से भरनी होगी।
- इन सबके अलावा आपको अपने खेत का ब्यौरा भी इसमें देना जरूरी होगा। जैसे खसरा नंबर, जमीन का आकार, सर्वे या खाता नंबर आदि।
- इन सभी जानकारियों को भरने के बाद उसे सेव जरूर करें।
- फॉर्म के भरे जाने के बाद सबसे पहले उसे रजिस्ट्रेशन के लिए सबमिट करें।
फोन करके ले सकते हैं मदद
समस्या आने पर किसान पीएम किसान के कस्टमर केयर नंबर हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606 पर फोन कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए ये कागज है जरूरी —
- आपके पास खेती के लिए जो भी जमीन है। सबसे पहले तो उसके कागज आपके पास होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट की डिटेल
- ऐड्रेस प्रूफ
- खेत संबंधी जानकारी
- पासपोर्ट साइज फोटो