PM Kisan Yojana Big Update .प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार 26 जनवरी से 13वीं किस्त किसानों के खाते में डाल सकती है। इस बीच एक बड़ा अपडेट आ रहा है। जिसका सीधा असर छत्तीसगढ़ के 8 लाख किसानों पर पड़ेगा। उनको इस बार लाभ नहीं मिल पाएगा। इसका कारण भूलेख वेरिफिकेशन और ई-केवायसी है।इस बात कि जानकारी केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में एक सवाल के जवाब में दी है।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बात कि जानकारी दी है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 27,43,708 किसान पीएम किसान योजना का लाभ मिलता है लेकिन इस बार केवल 19,75,340 किसानों को ही मिल पाएगा ।
इस तरह चेक कर सकते है क़िस्त का स्टेटस
इस तरह चेक कर सकते है क़िस्त का स्टेटस
इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाने के बाद राइट में ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा ,
इसके बाद आपको ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर जाए।
यहां पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
अब आपको अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करें ।
आप इन 2 नंबरों के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं।
इन दोनों में से किसी एक का नंबर एंटर करने के बाद आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना पड़ेगा।
इस पर क्लिक करने के बाद में आपको सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स मिल जाएंगी।
हर साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत करोड़ों किसानो को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार देती है। इस योजना के तहत तीन बार साल में दो-दो हज़ार की किश्त किसानो के खाते में डाली जाती है। यानि साल में तीन बार पैसे डाले जाते है।